21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल बजट में जनता की आकांक्षाओं के साथ साथ वित्तीय स्थिति के संतुलन की चुनौती

नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु कल अपना दूसरा रेल बजट पेश करेंगे उनके सामने इस बात की चुनौती है कि वे यात्रियों की आकांक्षाओं का पूरा ध्यान रखें और रेलवे की वित्तीय स्थिति को सुधारने की कोशिश भी करें. रेल मंत्री सुरेश प्रभु के समक्ष यह दुविधा होगी कि यात्री किराया या माल […]

नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु कल अपना दूसरा रेल बजट पेश करेंगे उनके सामने इस बात की चुनौती है कि वे यात्रियों की आकांक्षाओं का पूरा ध्यान रखें और रेलवे की वित्तीय स्थिति को सुधारने की कोशिश भी करें. रेल मंत्री सुरेश प्रभु के समक्ष यह दुविधा होगी कि यात्री किराया या माल भाडा बढ़ाया जाये या नहीं क्योंकि जहां एक तरफ रेलवे की वित्तीय स्थिति पर भारी दबाव है वहीं दूसरी तरफ डीजल के दाम घट रहे हैं और कुछ राज्यों में चुनाव भी होने हैं.

राजस्व संग्रह में गिरावट और क्षमता विस्तार से जुडी विभिन्न परियोजनाओं के लिए वित्तपोषण की मांग तथा यात्री सेवा में सुधार के लिए किराए में बढोतरी की जरूरत के बीच रेल मंत्रालय का एक धडा इसके पक्ष में नहीं है. इस धडे का कहना है कि इस मौके पर किराए में बढोतरी बहुत अच्छा विचार नहीं है क्योंकि चार राज्यों में चुनाव होने हैं और डीजल की कीमत घट रही है.
रेल विभाग के सूत्रों ने कहा, ‘‘डीजल की कीमत घट रही है. यात्रियों की बुकिंग और माल का लदान भी घट रहा है. इसलिए फिलहाल माल भाडा और यात्री किराया बढाने से रेलवे पर विपरीत असर होगा. यदि जरुरत पडी तो किराए में बढोतरी बजट के बाद भी की जा सकती है और आवश्यक नहीं है कि ऐसा सिर्फ बजट में ही किया जाए.’ इसके अलावा प्रभु को इस पर विचार करना होगा कि दुर्घटना रोकने के लिए सुरक्षा संबंधी पहलों के लिए सुरक्षा उपकर लगाना चाहिए या नहीं.
रेलवे ने त्योहारी मौसम के दौरान बढती मांग की जरूरत पूरी करने के लिए लोकप्रिय मार्गों पर ज्यादा किराए वाली उतनी ही विशेष रेलगाडियां चलाने का फैसला किया है जो अप्रत्यक्ष रुप से किराया बढाने जैसा ही है.आधुनिक सुविधाओं और बेहतर साज-सज्जा के साथ मौजूदा डिब्बों के उन्नयन की योजना बडे पैमाने पर बनाई जा रही है ताकि हाल में नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलाई गई महामना एक्सप्रेस की तरह ज्यादा किराए वाली रेलगाडियां चलाई जा सकें. माल परिवहन एवं यात्री परिचालन क्षेत्र में दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सब्सिडी इस साल 30,000 करोड़ रुपये को पार कर गई जबकि सातवें वेतन आयोग का बोझ करीब 32,000 करोड़ रुपये था.
रेलवे आय अप्रैल-जनवरी अवधि के दौरान लक्ष्य के मुकाबले 3.77 प्रतिशत कम रहकर 1,36,079.26 करोड़ रुपये रही जबकि लक्ष्य 1,41,416.05 करोड़ रुपये का था.रेलवे ने राजग कार्यकाल में 2014 में यात्री किराए में 14 प्रतिशत और पिछले साल 10 प्रतिशत की बढोतरी की थी.आर्थिक हालात गंभीर होने के बावजूद उम्मीद है कि रेल बजट रेल क्षेत्र में क्षमता विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगा जिसके लिए पव्यिय बढाकर करीब 1.25 करोड़ रुपये करने की योजना है. सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा उन्नयन, विद्युतीकरण, रेलगाडियों की आवाजाही की दिक्कतें कम करने के लिए दोहरीकरण और आधुनिकीकरण के लिए उल्लेखनीय राशि आवंटित की जायेगी.
ऐसा लगता है कि प्रभु को क्षमता विस्तार परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए वाह्य बजटीय संसाधन :ईबीआर: पर निर्भर रहना पडेगा और वह रेल बजट में अपने संसाधन जुटाने की योजना का ब्योरा देंगे.वित्त मंत्रालय से मिलने वाले सकल बजटीय समर्थन :जीबीएस: से रेलवे की उम्मीदें पूरी होने की संभावना नहीं है और परियोजनाओं का ज्यादातर वित्तपोषण बाहरी उधारी के जरिये होने का अनुमान है.
लगातार दूसरे साल नई रेलगाडियों की घोषणा शायद ही हो. स्थानीय मांग और जरुरत को ध्यान में रखते हुए चुनिंदा तौर पर नई सेवाएं शुरु की जाएंगी.माल ढुलाई को सडक से रेल पर लाने के लिए बजट में इस संबंध में विभिन्न किस्म की योजनाएं पेश की जाएंगी। रेल बजट में उच्च गति वाली प्रमुख पार्सल ट्रेनों की घोषणा की जा सकती है.
उपनगरीय खंड में रेल बजट में मुंबई में एसी उपनगरीय रेलगाडियां पेश करने की घोषणा करेगी और दूसरे क्षेत्रों में भी यह प्रयोग दोहराया जाएगा. एसी उपनगरीय सेवा का किराया आम स्थानीय रेलगाडियों के मुकाबले अधिक होगा. बजट में दोहरे परिचालन वाले इंर्जन पेश करने की भी घोषणा हो सकती है. ऐसे इंजनों के जरिये रेलगाडी को डीजल और बिजली दोनों से चलाया जा सकता है. स्वच्छ भारत अभियान को बरकरार रखते हुए रेल मंत्री कई रेलगाडियों में जैव-शौचालय और वैक्यूम टायलेट लगाने और हर डिब्बे में कूडादान लगाने की योजना की घोषणा कर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक रेलवे पर स्वच्छ उपकर लगाया गया है इसलिए संभव है कि रेलवे परिसर में सफाई के लिए स्वच्छ कोष का कुछ हिस्से मिलने की उम्मीद है. निजी भागीदारी से सभी 400 स्टेशनों को हरित स्टेशन घोषित करने की योजना है जिसमें सौर उर्जा, जल पुनर्चक्रण, कचरे को उर्जा में परिवर्तित करने तथा एलईडी लाइट के उपयोग जैसी कई पर्यावरण अनुकूल पहलें शामिल होंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel