22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Festive season में केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है एडवांस सैलरी और पेंशन का तोहफा, जानिए कैसे मिलेगा लाभ?

सरकार एडवांस में सैलरी और पेंशन देकर फेस्टिव सीजन में अर्थव्यवस्था को गति देने की तैयारी कर रही है.

7th pay commission latest news : देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक बहुत ही जरूरी खबर है और वह यह कि अब पर्व-त्योहारों पर फेस्टिव सीजन में उन्हें एडवांस सैलरी या पेंशन लेने की सुविधा मिलेगी. हालांकि, महाराष्ट्र और केरल समेत देश के कई राज्यों में यह सुविधा शुरू भी हो गई है, बाकी राज्यों में भी इसके जल्द शुरू होने के आसार नजर आ रहे हैं.

क्या है सरकार की योजना?

सरकार एडवांस में सैलरी और पेंशन देकर फेस्टिव सीजन में अर्थव्यवस्था को गति देने की तैयारी कर रही है. केंद्र सरकार ने शुरुआत में केरल और महाराष्ट्र में अपने कर्मचारियों की एडवांस सैलरी रिलीज करने का आदेश जारी दिया है. इन दोनों राज्यों में अगस्त-सितंबर महीने में ओणम और गणपति उत्सव जैसे बड़े त्योहार मनाए जाते हैं. ऐसा ही आदेश बाकी राज्यों के लिए भी जल्द ही जारी किए जा सकते हैं.

महाराष्ट्र-केरल कब जारी होगी एडवांस सैलरी?

केंद्र सरकार की ओर से केरल में 19 अगस्त और महाराष्ट्र में 18 सितंबर को एडवांस सैलरी जारी का आदेश दिया गया है. एडवांस सैलरी जारी होने के बाद लोग त्योहारों में लोग खुल कर खर्च कर सकेंगे. वहीं पेंशनधारियों को भी एडवांस में भुगतान किया जाएगा. इसके लिए बैंकों को निर्देश जारी किया गया है. सरकार के इस फैसले से रक्षा, डाक विभाग और दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को फायदा होगा. वित्त मंत्रालय ने इस पर तुरंत अमल करने का निर्देश जारी किया है. इसके बाद अगले चारण में जल्द ही बंगाल, यूपी, बिहार और झारखंड के लिए भी आदेश जारी किए जा सकते हैं?

Also Read: 7th Pay Commission Updates : लाखों केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ा, जानें कितना होगा फायदा

फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत

उधर, खबर यह भी है कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ किया है. सरकार के इस कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर तक हर सप्ताह 75 जिलों और हर जिले के 75 गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अनुराग ठाकुर ने लोगों से स्वस्थ भारत के लिए संकल्प लेने की अपील भी की है. इस कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही मुंबई में भी कुछ लोगों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 में हिस्सा लिया और वहां कई लोग एक सड़क पर दौड़ते हुए नजर आए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel