24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सैलरी में बंपर इजाफा! DA के साथ बढ़ सकता है HRA

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया साल सौगातों भरा है. नये साल के मौके पर कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हो सकता है. कर्मचारियों के आवास भत्ते में भी बढ़ोतरी हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, आवास भत्ता बढ़ने से करीब 31 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया साल सौगातों भरा है. केन्द्र सरकार (Central Government) की ओर से इस साल उन्हें कई खुशखबरी मिल सकती है. मोदी सरकार की ओर से केन्द्रीय कर्मचारियों को इस साल कई तोहफे मिल सकते हैं. सबसे बड़ी बात कि नये साल के मौके पर कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा (Salary Increament) हो सकता है. इसके अलावा कर्मचारियों के आवास भत्ते में भी बढ़ोतरी हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, आवास भत्ता बढ़ने से करीब 31 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

बढ़ सकती है हाउस रेंट अलाउंस: डीए और एरियल के अलावा कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी इजाफे की आस है. उम्मीद है कि एचआरए में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है. कर्मचारियों को अभी कैटेगरी के हिसाब से एचआरए (HRA) मिलता है. जिसकी दर 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी है. पिछली बार जब कर्मचारियों की महंगाई भत्ता बढ़ा था उसी समय से कर्मचारी एचआरए में बढ़ोत्तरी की आस लगाये हुए हैं.

महंगाई भत्ते में होगा इजाफा: दरअसल, केन्द्रीय कर्मचारियों को इस साल सरकार की ओर से कई सौगातें मिल सकती है, जिनमें महंगाई भत्ता यानी डीए में इजाफा भी शामिल है. खबर है कि, केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowence) में जल्द ही इजाफा किया जाएगा. उनके डीए में 3 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों का डीए बढ़कर 31 फीसदी से 34 फीसदी हो जाएगा.

मिल सकती है एरियर का लाभ: डीए में इजाफे के अलावा केन्द्रीय कर्मचारियों को एरियर में इजाफे का भी लाभ मिल सकता है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केन्द्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए जारी कर सकती है एरियर. अगर सरकार ऐसा करती है तो केन्द्रीय कर्मतारियों को डीए के साथ0-साथ एकमुश्त एरियर (DA Arrears) भी मिलेगा. गौरतलब है कि केन्द्रीय कर्मचारियों का बीते 18 महीने का डीए पर एरियर बकाया है.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel