21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7th Pay Commission Latest News: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, बढ़ाई पेंशन की रकम, इन्हें मिलता रहेगा आजीवन पैसा

7th Pay Commission (7th CPC) latest news : केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने सरकारी कर्मचारियों (Sarkari Naukri) करने वाले के परिवार को लेकर बड़ी घोषणा की है. अब सरकारी कर्मचारी (Government Job) की मौत के बाद उनके परिवार को बतौर पेंशन 1.25 लाख रुपए मिलेंगे.

7th Pay Commission (7th CPC) latest Updates, Hindi News : केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने सरकारी कर्मचारियों (Sarkari Naukri) करने वाले के परिवार को लेकर बड़ी घोषणा की है. अब सरकारी कर्मचारी (Government Job) की मौत के बाद उनके परिवार को बतौर पेंशन 1.25 लाख रुपए मिलेंगे. फिलहाल सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद कर्मचारियों के परिजनों को अधिकतम 45 हजार रुपए थी. लेकिन मोदी सरकार ने इसमें 2.5 गुणा इजाफा कर इसे 1.25 लाख कर लिया.

सरकारी कर्मचारियों के लिए पीएम मोदी सरकार का यह इजाफा किसी सौगात से कम नहीं है. दरअसल, सेवा से रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए पेंशन लेना कई बार बड़ी परेशानी का सबब बन जाता है. कई बार रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी की पेंशन की आस में मौत तक हो जाती है. ऐसे में मोदी सरकार का यह बदलाव लाखों पेंशनधारियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

वहीं, बढ़ती महंगाई के कारण कई ऐसे परिवार भी हैं जिनका गुजारा उतनी पेंशन से नहीं हो पाता था. आर्थिक परेशानी बनी रहती थी. ऐसे में केंद्र सरकार का यह फैसला वैसे परिवारों के लिए सुकून भरी खबर है.

वहीं, सरकार की एक और बड़ी राहत दिव्यांगों के लिए है. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद अगर उनके घर का कोई सदस्य दिव्यांग है, और अगर उसके पास आजीविका का कोई और साधन नहीं है तो उसे जीवनभर पेंशन मिलता रहेगा.

क्या थे पुराने नियम: बता दें कि, मोदी सरकार के बदलाव से पहले सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद उसके आश्रितों को 45 हजार रुपये ही पेंशन मिलते थे. खासकर उनकी को यह पेंशन की रकम मिलती थी. बच्चे अगर मानसिक या शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है तो उसे किसी तरह से पेंशन नहीं मिलता था.

लेकिन नये नियम के अनुसार, अगर परिवार का कोई सदस्य शारीरिक या मानसिक रूप से अक्षम है, या दिव्यांग है और परिवार के भरण-पोषण में सक्षम नहीं है तो उसे आजीवन पेंशन मिलता रहेगा. सरकारी कर्मचारियों को पेंशन की रकम बढ़ने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: कम समय में ज्यादा कमाई, बेहतर रिटर्न के लिए यहां करें इनवेस्ट, बैंक सेविंग से इतना ज्यादा होगा प्रॉफिट

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel