25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘एयर इंडिया के कमांडर ‘जय हिंद” के साथ यात्रियों का स्वागत करें”

नयी दिल्ली : यात्रियों का ढंग से सत्कार नहीं करने और ‘असंवेदनशील’ होने विशेषकर उड़ान में विलंब के समय इस तरह का बर्ताव करने को लेकर यात्रियों से कई शिकायतें मिलने के बाद एयर इंडिया इन मुद्दों से राष्ट्रवादी भावना के साथ निपटना चाहती है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एयर इंडिया के चेयरमैन व प्रबंध […]

नयी दिल्ली : यात्रियों का ढंग से सत्कार नहीं करने और ‘असंवेदनशील’ होने विशेषकर उड़ान में विलंब के समय इस तरह का बर्ताव करने को लेकर यात्रियों से कई शिकायतें मिलने के बाद एयर इंडिया इन मुद्दों से राष्ट्रवादी भावना के साथ निपटना चाहती है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एयर इंडिया के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी के मुताबिक, उड़ान से पहले फ्लाइट कमांडरों द्वारा यात्रियों का ‘जय हिंद’ कहने का उन पर प्रभाव पड़ेगा.

घाटे में चल रही एयर इंडिया को इससे उबारने के प्रयास में लगे लोहानी ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को भेजे एक संदेश में कहा, उड़ान के समय विमान के कप्तान को यात्रा के दौरान अक्सर यात्रियों से संपर्क करना चाहिए और प्रथम संबोधन के अंत में ‘जय हिंद’ शब्दों के उपयोग का काफी प्रभाव पड़ेगा. इसके अलावा, लोहानी ने अपने संदेश में कर्मचारियों को यात्रियों प्रति ‘विनम्र और शिष्ट’ रहने को भी कहा. उन्होंने कहा कि एक छोटी से मुस्कुराहट ‘अच्छी चीज’ होगी.

एक लंबे-चौड़े संदेश में लोहानी ने कर्मचारियों को इस बात के लिए संवेदनशील बनाने का भी प्रयास किया कि यात्रियों का एयर इंडिया के साथ एक ‘अच्छा अनुभव’ रहे. एयर इंडिया के सीएमडी ने यह पत्र ऐसे समय में लिखा है जब कंपनी को घाटे से उबारने का प्रयास किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि हाल के समय में एयर इंडिया से जुड़ी कई घटनाएं प्रकाश में आयी हैं. जिसमें दिव्यांग लोगों से सही व्यवहार नहीं करना, खराब गुणवत्ता का भोजन परोसना, कर्मचारियों के बीच झगड़ा, उड़ान में विलंब आदि शामिल हैं.

लोहानी ने कहा, ‘‘चालक दल के सदस्यों को यात्रियों के विमान में चढ़ते एवं उतरते समय ‘नमस्कार’ के साथ उनका अभिवादन करना चाहिए.” उड़ान में आधे घंटे से अधिक के विलंब के दौरान हवाईअड्डा प्रबंधक और स्टेशन मैनेजर को तत्काल स्थान पर पहुंचना चाहिए और यात्रियों से बातचीत करनी चाहिए. ‘‘यात्रियों की जरूरत का अविलंब ख्याल रखते हुए उनके साथ संवाद स्थापित करना चाहिए

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel