28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स 26,000 के करीब, निफ्टी 7,900 के पार

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज फिर बढ़त के साथ खुला है और शुरुआती कारोबर में 117 अंकों की बढ़त के साथ 26000 के काफी करीब पहुंच गया है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 118 अंकों की तेजी के साथ 25,999 […]

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज फिर बढ़त के साथ खुला है और शुरुआती कारोबर में 117 अंकों की बढ़त के साथ 26000 के काफी करीब पहुंच गया है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 118 अंकों की तेजी के साथ 25,999 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मामूली बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 30 अंकों की तेजी के साथ 8000 के स्तर के काफी करीब पहुंच गया है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 7,965 अंक पर पहुंच गया.

मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी का रुख है. एक ओर मिडकैप के शेयर जहां 36 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं दूसरी ओर 42 अंकों की बढ़त के साथ स्मॉलकैप के शेयर 11000 के स्तर के पार कारोबार कर रहा है. बुधवार को सेंसेक्स में विदेशी संकेतों से 576 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. विदेशों में तेजी के रुख के बीच केंद्र सरकार की मजबूत सुधारात्मक पहलों के मद्देनज चौतरफा लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को करीब 576 अंक उछलकर लगभग एक महीने के उच्चतम स्तर 25,881.17 अंक पर बंद हुआ वहीं एनएसई का निफ्टी भी 186 अंक चढकर 7900 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया.

कारोबारियों का कहना है कि कुछ कंपनियों के उत्साहजनक त्रैमासिक वित्तीय परिणामों तथा इस साल मानसून अच्छा रहने की उम्मीद ने भी निवेशकों को साहसी बनाया. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स बुधवार सुबह 25,432.10 अंक पर मजबूत खुला. कारोबार के दौरान 25,897.87 अंक तक चढने के बाद यह 575.70 अंक या 2.28 प्रतिशत चढकर एक महीने के उच्चतम स्तर 25,881.17 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में यह एक मार्च के बाद किसी एक कारोबारी सत्र में सबसे बडी मजबूती है.

एनएसई का 50 शेयर आधारित निफ्टी भी लिवाली समर्थन के चलते एक बार फिर 7900 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघते हुए 7941.20 अंक की ऊंचाई को छू गया और अंतत: 186.05 अंक की वृद्धि दिखाता हुआ 7,934.90 अंक पर बंद हुआ. सूचकांक आधारित 30 शेयरों में से 29 कल लाभ में बंद हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel