22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आस्ट्रेलियाई कोयला खान परियोजना छोड़ सकता है अडाणी समूह

मेलबर्न: मुकदमेबाजी व देरी को चलते अडाणी समूह आस्ट्रेलिया में अपनी प्रस्तावित रेल व खान परियोजना को छोड सकता है. कंपनी की 21.5 अरब डालर की यह प्रस्तावित योजना छह साल से लंबित है. विभिन्न पर्यावरण समूहों ने इस परियोजना को लेकर अडाणी समूह के खिलाफ अनेक वाद कर रखे हैं. कंपनी के संस्थापक व […]

मेलबर्न: मुकदमेबाजी व देरी को चलते अडाणी समूह आस्ट्रेलिया में अपनी प्रस्तावित रेल व खान परियोजना को छोड सकता है. कंपनी की 21.5 अरब डालर की यह प्रस्तावित योजना छह साल से लंबित है. विभिन्न पर्यावरण समूहों ने इस परियोजना को लेकर अडाणी समूह के खिलाफ अनेक वाद कर रखे हैं.

कंपनी के संस्थापक व चेयरमैन गौतम अडाणी ने ‘द आस्ट्रेलियन’ अखबार से कहा कि पर्यावरणीय आकलनों तथा अदालती लडाइयों के छह साल बाद भी इस परियोजना पर काम अभी शुरू नहीं हुआ है. उन्होंने इस पर ‘निराशा’ जतायी.अडाणी ने कहा,‘ आप केवल रुके नहीं रह सकते. इतनी अधिक देरी पर मुझे वास्तव में बहुत निराशा है. ‘ उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रस्तावित कोयला खान परियोजना के खिलाफ अदालती चुनौतिनयों का निपटारा अगले साल की शुरुआत में हो जाएगा. एक मामले में संघीय अदालत में सुनवाई अभी होनी है जबकि दो समूहों ने उच्च न्यायालय में जाने की धमकी दी है. इसे देखते हुए अडाणी ने आगाह किया कि वह निश्चितकालीन तक इंतजार नहीं कर सकते.
अडाणी ने कहा कि उन्होंने भारत में अपने बिजलीघरों के लिए ईंधन हेतु विकल्पों की तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने पुष्टि की कि इस तरह की परियोजनाओं को लेकर और अधिक स्पष्टता को लेकर वे दिसंबर में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेलकम टर्नबल से मिले थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel