21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BREXIT की ‘मार” से संभले सेंसेक्स-निफ्टी, BSE 604 तो NSE 181 अंक की गिरावट पर बंद

मुंबई : ब्रेग्जिट के बावजूद आज भारतीय शेयर बाजार ने नीचले स्तर से शानदार सुधार दिखाया. लगभग पौने चार प्रतिशत की बाजार की कमजोरी बंद होते-होते मात्र सवा दो प्रतिशत रह गयी. सेंसेक्स दोपहर साढ़े तीन बजे 604 अंक गिर कर 26, 397 अंक पर तो निफ्टी 181 अंक गिर कर 8088 अंक पर बंद […]

मुंबई : ब्रेग्जिट के बावजूद आज भारतीय शेयर बाजार ने नीचले स्तर से शानदार सुधार दिखाया. लगभग पौने चार प्रतिशत की बाजार की कमजोरी बंद होते-होते मात्र सवा दो प्रतिशत रह गयी. सेंसेक्स दोपहर साढ़े तीन बजे 604 अंक गिर कर 26, 397 अंक पर तो निफ्टी 181 अंक गिर कर 8088 अंक पर बंद हुआ.

दोपहर बाद भारतीय बाजार संभले और नीचले स्तर से ऊपर गये. सेंसेक्स दोपहर सवा तीन बजे तक 581 अंक की गिरावट के साथ 26, 421 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 175 अंक गिरावट के साथ 8095 अंक पर पहुंच गया. बाजार में इस समय तक 2.12 प्रतिशत की गिरावट थी.

भाषा
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेेंसेक्स आज जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्षमें मतदान के नतीजों के बाद 1,058 अंक टूट गया. इससे निवेशकों की करीब 4,00,000 करोड़ रुपये की पूंजी डूब गयी.रुपया भी करीब 96 पैसे नीचे चल रहा था. हालांकि रिजर्व बैंक और सरकार ने इसे कुछ नकारने का प्रयास करते हुए कहा कि भारतीय मुद्रामें गिरावट वैश्विक स्तर पर अन्य मुद्राओंमें आयी गिरावट की तुलनामें काफी कम है. रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने भी बाजार में उचित समायोजन के लिए पूर्ण तरलता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है. आज सुबह बाजार खुलने के साथ ही लगभग सभी क्षेत्राें मसलन रीयल्टी, औद्योगिक, धातु, वाहन, बैंकिंग, वित्त, पूंजीगत सामान और बिजलीमें भारी बिकवाली देखने को मिली. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 310.30 अंक या 3.75 प्रतिशत के नुकसान से 7,960.15 अंक तक नीचे चला गया. टाटा मोटर्स के शेयरमें जहां 11.40 प्रतिशत की गिरावटअायी थी, वहीं टाटा स्टील 9 प्रतिशत नीचे आया. आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक, अडाणी पोर्ट्स, लार्सन, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्टरीज के शेयर भी उल्लेखनीयरूप से नीचे आ गए.


बाजार का पूर्व का हाल


दोपहर के साढ़े बारह बजे के आसपास सेंसेक्स में 1065 अंक की गिरावट आ गयी. इस समय सेंसेक्स 25, 936 अंक पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी 335 अंक लुढक कर 7934 अंक पर कारोबार कर रहा था.

मुंबई : गुरुवार को ब्रिटेन में यूरोपियन यूनियन से अलग होने के जनमत सर्वे के शुरुआती रुझानों से भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट आयी है. सेंसेक्स जहां खुलने के कुछ ही मिनटों बाद 900 अंक नीचे आ गया, वहीं निफ्टी 266 अंक गिर कर 8003 अंक पर पहुंच गया है.ब्रेग्जिटका असर आज दुनिया भर के बाजार में दिखने को मिल रहा है. जापान का स्टॉक एक्सचेंज सुबह 500 अंक की नीचे चला गया.

सेंसेक्स सुबह 10.05 बजे तक करीब 998 अंक नीचे गिर गया, जबकि निफ्टी इस समय तक 308 अंक नीचे चला गया. भारत ब्रिटेन का प्रमुख कारोबारी साझेदार हैं. कई भारतीय कंपनियों का ब्रिटेन में बड़ा निवेश है. जबकि यहां की आइटी कंपनियों के लिए ब्रिटेन एक बड़ा मार्केट है.

ब्रिटेन में बड़ा भारतीय निवेशक टाटा ग्रुप के टाटा मोटर्स के शेयर में शुरुआती सत्र में ही 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है.

ब्रेग्जिट होने की आशंका के बीच पाउंड एेतहासिक रूप से 31 साल के नीचले पायदान पर पहुंच गया है. पाउंड की कीमत 1.50डॉलरके मुकाबले 1.35 डॉलर जा पहुंची.

‘ब्रेग्जिट’ जनमत संग्रह से पहले ‘लीव’ खेमे की बढत के बीच रुपया शुरुआती कारोबार में 74 पैसे टूटकर 67.99 पर पहुंचा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel