21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेयर बाजार में कुछ तकनीकी सुधार की संभावना, मानूसन की प्रगति पर होगी नजर

नयी दिल्ली : छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले आगामी सप्ताह के दौरान पिछले कुछ दिन में भारी तेजी दर्ज करने के बाद शेयर बाजारों में कुछ ठहराव की स्थिति देखने को मिल सकती है. बाजार में कुछ तकनीकी सुधार भी हो सकता है. इसके अलावा निवेशकों की नजर बाजार के आगे के संकेतों […]

नयी दिल्ली : छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले आगामी सप्ताह के दौरान पिछले कुछ दिन में भारी तेजी दर्ज करने के बाद शेयर बाजारों में कुछ ठहराव की स्थिति देखने को मिल सकती है. बाजार में कुछ तकनीकी सुधार भी हो सकता है. इसके अलावा निवेशकों की नजर बाजार के आगे के संकेतों के लिए मानसून की प्रगति पर भी होगी. शेयर बाजार के विशेषज्ञों ने यह राय जताई है. बुधवार को ईद.उल.फितर के मौके पर बाजार में अवकाश रहेगा. ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहाहै मानसून की प्रगति और वैश्विक बाजारों का रख छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले में बाजार का रख निर्धारित करेगा.

मुनाफा अधिक रहने का अनुमान

उन्होंने कहाकि ब्रेक्जिट यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने के संबंध में हुए जनमत सर्वेक्षण: के बाद निवेशकों का ध्यान वापस भारत की ओर लौट गया है जहां सुधारों ने गति पकडी है, मानसून अपने रास्ते पर है और विभिन्न जिंसों की कीमतों के कम रहने की उम्मीद है. अब निवेशक इस बात पर दांव लगा रहे हैं कि इन स्थितियों के कारण अगले कुछ तिमाहियों में कंपनियों का मुनाफा अधिक रहेगा. शेयर बाजार की गतिविधियां इस सप्ताह के आरंभ में घोषित किये जाने वाले सर्विस पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स आंकडे से भी तय होंगी.

ठहराव की स्थिति देखने को मिल सकती है

इक्विरस सिक्योरिटीज के इक्विटी प्रमुख पंकज शर्मा ने कहा कि तेजी के दौर के बाद हमें इस सप्ताह बाजार में कुछ ठहराव की स्थिति देखने को मिल सकती है और ऐसी संभावना है कि बाजार में कुछ तकनीकी सुधार भी देखने को मिल सकता है क्योंकि निवेशक तेजी के दौर से अब बाहर निकलते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगले चार से छह सप्ताह कंपनियों के पहली तिमाही के परिणाम महत्वपूर्ण रहेंगे. शेयर बाजार में कुछ शेयर विशेष आधारित गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. भारतीय बाजार ब्रेक्जिट के झटकों से बाहर निकल आया है और वहां तीन सप्ताह से जारी गिरावट थम गई है. पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 747.20 अंक की तेजी के साथ आठ माह के उच्च स्तर 27,144.91 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में 239.75 अंक की तेजी आई.

बाजार के लिये महत्वपूर्ण होंगे तिमाही परिणाम

सैम्को सिक्योरिटीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिमित मोदी ने कहा कि सप्ताह के दौरान बाजार में काफी उथल पुथल रही और आने वाले सप्ताह में कुछ मुनाफावसूली भी हो सकती है. संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा, तिमाही परिणाम कुछ सप्ताह में आने शुरू हो जायेंगे जो आगे बाजार की दिशा के निर्धारण के लिहाज से महत्वपूर्ण होंगे. कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड के संस्थापक एवं सीईओ रोहित गड़िया ने कहा है कि अगले सप्ताह बाजार की गति मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों की गतिविधियों, वैश्विक बाजार में जिंसों की कीमत, विशेषकर कच्चे तेल कीमतों की घट बढ़ पर निर्भर करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel