21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 41 अंक चढ़कर बंद

मुंबई :सेंसेक्स आज 41 अंक चढ़कर 27,787 अंक पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 20 अंक बढ़कर 8528 अंक पर बंद हुआ है. बाजार में आज हल्की तेजी देखी गयी है. संसद में जीएसटी बिल पारित होने की संभावना के बीच बाजार में उथल-पुथल का दौर जारी है. निफ्टी में आज जिन पांच टॉप […]

मुंबई :सेंसेक्स आज 41 अंक चढ़कर 27,787 अंक पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 20 अंक बढ़कर 8528 अंक पर बंद हुआ है. बाजार में आज हल्की तेजी देखी गयी है. संसद में जीएसटी बिल पारित होने की संभावना के बीच बाजार में उथल-पुथल का दौर जारी है.

निफ्टी में आज जिन पांच टॉप पारफर्मर कंपनी ने अच्छे प्रदर्शन किये उनमें बीपीलीएल, आइडिया, आइसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड व लुपिन शामिल है. वहीं हिंदूस्तान यूनिलीवर , इंडसलैंड बैंक , यस बैंकों के शेयर में गिरावट दर्ज की गयी.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज सप्ताह के दूसरे दिन गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 30 अंकों की गिरावट के साथ 27,717 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में करीब 10 अंकों की गिरावट के साथ 8,499 अंक पर पहुंच गया. दूसरी ओर मिडकैप के शेयरों में 7 अंकों की मामूली बढ़त देखी जा रही है. वहीं स्मॉलकैप के शेयरों में 16 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है.

सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में बढ़त देखने को मिली थी. लेकिन दिनभर में मुनाफावसूली के बाद सेंसेक्स 90 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुआ. यूरोपीय बाजारों में नरम शुरुआत और कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली दबाव से सेंसेक्स सोमवार को 90 अंक गिरकर 27,746.66 अंक पर बंद हुआ. बाजार में नाटकीय घटनाक्रम के तहत शुरआती बढत के बाद बिकवाली दबाव से गिरावट का रुख बन गया.

बाजार में कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स सोमवार को 28,000 अंक से उपर निकलकर 28,013.50 अंक तक चढ गया था. लेकिन बाद में बिकवाली से यह लुढककर 27,697.69 अंक तक नीचे आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32.70 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 8,508.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,587.10 और 8,494.35 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel