22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसबीआई के निदेशक मंडल ने तीन एसोसिएट बैंकों, बीएमबीएल के विलय को मंजूरी दी

नयी दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के निदेशक मंडल ने तीन एसोसिएट बैंकों तथा भारतीय महिला बैंक (बीएमबीएल) का एसबीआई में विलय को आज मंजूरी दे दी . इस कदम से सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक का वैश्विक आकार का बनेगा. एसबीआई ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘एसबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल […]

नयी दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के निदेशक मंडल ने तीन एसोसिएट बैंकों तथा भारतीय महिला बैंक (बीएमबीएल) का एसबीआई में विलय को आज मंजूरी दे दी . इस कदम से सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक का वैश्विक आकार का बनेगा.

एसबीआई ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘एसबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल ने स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे), स्टेट बैंक आफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर (एसबीटी) तथा भारतीय महिला बैंक लि. (बीएमबीएल) के भारतीय स्टेट बैंक में विलय को मंजूरी दे दी.”
इसमें एसबीआई में स्टेट बैंक आफ पटियाला और स्टेट बैंक आफ हैदराबाद के विलय का प्रस्ताव शामिल नहीं है. विलय प्रस्ताव के तहत एसबीबीजे के शेयरधारकों को दस-दस रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक 10 शेयर के बदले एसबीआई के एक एक रपए अंकित मूल्य के 28 शेयर मिलेंगे. इसी प्रकार, एसबीएम तथा एसबीटी के शेयरधारकों को प्रत्येक उनके 10 शेयर के बदले एसबीआई के 22 शेयर मिलेंगे.
भारतीय महिला बैंक के मामले में उसके दस रुपए अंकित मूल्य के 100 करोड शेयरों के लिये सरकार को एसबीआई के 10-10 रुपये मूल्य के 4,42,31,510 शेयर दिए जाएंगे. भारतीय महिला बैंक के शेयर सरकार के पास हैं. पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एसबीआई के सभी पांच एसोसिएट बैंकों के मूल बैंक में विलय तथा बीएमबीएल के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel