28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GST : सरकार के समक्ष 60,000 अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की चुनौती

नयी दिल्ली: सरकार की एक अप्रैल से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने की योजना के साथ राजस्व विभाग के समक्ष 60,000 फील्डअधिकारियों को प्रशिक्षण देने की एक बडी चुनौती है. विभाग ने अबतक केवल 3,074 कर्मियों को जरुरी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया है.नेशनल आकदमी आफ कस्टम, एक्साइज और नारकोटिक्स (एनएसीईएन) को केंद्र एवं राज्यों […]

नयी दिल्ली: सरकार की एक अप्रैल से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने की योजना के साथ राजस्व विभाग के समक्ष 60,000 फील्डअधिकारियों को प्रशिक्षण देने की एक बडी चुनौती है. विभाग ने अबतक केवल 3,074 कर्मियों को जरुरी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया है.नेशनल आकदमी आफ कस्टम, एक्साइज और नारकोटिक्स (एनएसीईएन) को केंद्र एवं राज्यों के अधिकारियों के प्रशिक्षण की बडी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. ‘अगले कुछ महीनों’ में 60,000 अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है. एनएसीईएन के ताजा आंकडे (23 सितंबर तक) के तहत अबतक 60,000 के मुकाबले 3,074 फील्ड अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. सरकार ने अगले साल अप्रैल से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के योजना बनायी है.

केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के चेयरमैन नजीब शाह ने अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा, ‘‘नि:संदेह हमारे समक्ष बडी चुनौती है क्योंकि नये कानून के बारीकियों और प्रावधानों को सीख रहे हैं. हमें उन बदलावों को स्वीकार करना होगा और नई कर व्यवस्था की जरुरतों को पूरा करने के लिये मौजूदा प्रशासनिक ढांचे को पुनर्गठित करना होगा.” जीएसटी नेटवर्क में सीबीईसी अधिकारियों को पहले ही नियुक्त किया जा चुका है. जीएसटी नेटवर्क नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था का आईटी आधार है.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसदीय सलाहकार समिति की बैठक को कल संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जीएसटी के एक अप्रैल 2017 से क्रियान्वयन के लिये काम कर रही है.उन्होंने यह भी कहा कि अबतक सरकार निर्धारित लक्ष्य के तहत जीएसटी के क्रियान्वयन के लिये रुपरेखा का अनुपालन कर रही

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel