21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइरस मिस्त्री के कार्यालय ने दी सफाई, टाटा के खिलाफ केविएट फाइल नहीं की

मुंबई : टाटा संस के चेयरमैन पद से बेदखल किये जाने के बाद इस मामले में कानूनी कदम उठाने की अटकलों व अफवाह के बीच साइरस मिस्त्री की ओर से उनके कार्यालय ने एक बार फिर कहा है कि उन्होंने कोई केविएट फाइल नहीं की है. आजदोपहर बाद यह खबर आयी कि साइरस मिस्त्री ने […]

मुंबई : टाटा संस के चेयरमैन पद से बेदखल किये जाने के बाद इस मामले में कानूनी कदम उठाने की अटकलों व अफवाह के बीच साइरस मिस्त्री की ओर से उनके कार्यालय ने एक बार फिर कहा है कि उन्होंने कोई केविएट फाइल नहीं की है. आजदोपहर बाद यह खबर आयी कि साइरस मिस्त्री ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण में रतन टाटा, टाटा समूह और टाटा ट्रस्ट के खिलाफ चार कैविएट दाखिल किये हैं. समाचार एजेंसी पीटीआइ ने यह खबर दी थी,जिसकासारइस मिस्त्री के कार्यालय ने बाद में खंडनकरदिया.साइरस मिस्त्री के कार्यालय ने कहा कि टाटा समूह ने कानूनी कार्रवाई के डर से केविएट फाइल की है.

मालूम हो कि टाटा संस की बोर्ड बैठक सेसाइरसमिस्त्री को हटाये जाने के कुछ घंटे बाद ही यह खबर मीडिया में आयी कि साइरस मिस्त्री की ओर से इस फैसले को चुनौती दी जा सकती है,उस समयभी उनकी ओर से इसकाखंडन किया गया था. साइरस का चेयरमैन का कार्यकाल चार साल से भी कम समय तक रहा.

पीटीआइ का पूर्व का ट्वीट

https://twitter.com/PTI_News/status/790865584229457920

कल पदभार संभालने के साथ रतन टाटा ने जहां अपने सहयाेगियों को पत्र लिखा था, वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिख कर समूह में शीर्ष स्तर पर किये गये बदलाव की जानकारी दी थी.

उधर, टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किये गये रतन टाटा ने आज समूह की विभिन्न कंपनियों के सीइओ के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि वे नेतृत्व में शीर्ष स्तर पर हुए बदलाव की चिंता छोड़कर अपने कामकाज पर ध्यान केंद्रित करें और कंपनी के शेयर होल्डर की आय बढ़ाने पर काम करें. उन्होंने कहा कि स्थिरता व निरंतरता के लिए उन्होंने कम समय के लिए अंतरिम चेयरमैन का पद संभाला है, ताकि रिक्तता नहीं रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel