26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिस्त्री ने कहा पद की चाह नहीं, उनके भविष्य पर फैसले को TCS शेयरधारकों ने किया मतदान

मुंबई (भाषा): नाटकीय घटनाक्रम के बीच टाटा समूह की दुधारु गाय कही जाने वाली टीसीएस के शेयरधारकों ने आज अपने निदेशक मंडल से साइरस मिस्त्री को हटाने के बारे में लाये गये प्रस्ताव पर मतदान कर दिया. मिस्त्री को कंपनी के चेयरमैन पद से पहले ही हटाया जा चुका है. मिस्त्री को कंपनी के निदेशक […]

मुंबई (भाषा): नाटकीय घटनाक्रम के बीच टाटा समूह की दुधारु गाय कही जाने वाली टीसीएस के शेयरधारकों ने आज अपने निदेशक मंडल से साइरस मिस्त्री को हटाने के बारे में लाये गये प्रस्ताव पर मतदान कर दिया. मिस्त्री को कंपनी के चेयरमैन पद से पहले ही हटाया जा चुका है. मिस्त्री को कंपनी के निदेशक पद से हटाने के लिए कंपनी की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में यह मतदान हुआ. इस अवसर पर मिस्त्री ने कहा है कि उनकी लडाई पद के लिए नहीं है, बल्कि वह देश के सबसे बडे समूह की आत्मा को बचाने के लिए लड रहे हैं. समझा जाता है कि टाटा की टीसीएस में 73 प्रतिशत हिस्सेदारी के मद्देनजर मतदान उसके पक्ष में ही गया है. हालांकि, औपचारिक तौर पर मतदान के बाद परिणाम की औपचारिक तौर पर तत्काल घोषणा नहीं की गई. खास बात यह है कि मिस्त्री असाधारण आम बैठक में शामिल नहीं हुए.

टीसीएस उन सात कंपनियों में से पहली है जिनके बोर्ड से इस महीने के दौरान मिस्त्री को हटाने का प्रस्ताव लाया जाएगा. हालांकि, टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा बैठक के दौरान उपस्थित रहे. वहीं टीसीएस के अंतरिम चेयरमैन ने बैठक की अध्यक्षता करने से खुद को अलग कर लिया.हालांकि, 73 प्रतिशत स्वामित्व के साथ मतदान का नतीजा लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन इस निरंतर जारी मुद्दे को लेकर अल्पांश शेयरधारकax के बीच विभाजन दिखा. कुछ अल्पांश शेयरधारकों ने मिस्त्री के पक्ष में आवाज उठाई.

कुल 150 मिनट तक चली ईजीएम में 38 शेयरधारकों ने अपनी बात रखी। अधिकांश ने टाटा का समर्थन किया. कुछ गिने चुने शेयरधारकों ने मिस्त्री का समर्थन किया और उनके लिए तालियां भी बजीं.स्वतंत्र निदेशक अमन मेहता ने बैठक की अध्यक्षता की. मेहता ने कहा कि मिस्त्री ने प्रवर्तक समूह टाटा संस और टाटा ट्रस्ट का विश्वास और भरोसा गंवा दिया है. जबकि उन्होंने ही मिस्त्री को नामांकित किया था. टीसीएस के बेहतर हित में यह होगा कि मिस्त्री अब हट जाएं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र निदेशकों ने पूरे मुद्दे को विस्तार से समझने के लिए अलग से बैठक की. यह हम सभी को यह स्पष्ट है कि मौजूदा मुद्दे से कंपनी के कामकाज पर कुछ नकारात्मक असर पडेगा. वहीं मिस्त्री ने टीसीएस के शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा कि पिछले कुछ सप्ताह के दौरान कामकाज के बेहतर संचालन को हवा में फेंक दिया गया और इसका स्थान मनमाने रवैये, अपनी पसंद और व्यक्तिगत एजेंडा ने ले ली है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने नैतिकता के सिद्धान्तों को गिरते देखा.
कुछ लोगों के रवैये से संस्थान की बुनियाद को जोखिम में डाला गया’ असाधारण आम बैठक में कंपनी सचिव ने मिस्त्री के बयान को पढा.
हालांकि, कुछ शेयरधारकों ने मेहता के जवाब में मनमानी पाते हुए फिर से बोलना शुरु कर दिया और विस्तार से जवाब देने की मांग की। इसके बाद मेहता ने बैठक समाप्त कर दी. एक नाखुश शेयरधारक आदिल ईरानी ने कहा, ‘‘क्या आप किसी आफिस ब्यॉय या ड्राइवर को इस तरीके से हटा सकते हैं? मिस्त्री मेरे चेयरमैन हैं. मैं विशेष कारण जानना चाहता हूं कि उन्हें क्यों हटाया गया’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel