21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नोटबंदी के दौरान को-ऑपरेटिव बैंकों ने किया गड़बड़झाला, आयकर की जांच में डिपॉजिट से कम निकली राशि

नयी दिल्ली : नोटबंदी के दौरान कालाधन खपाने के लिए गड़बड़झाला करने वाले बैंकों में कॉ-ऑपरेटिव बैंकों का भी नाम लिया जा रहा है. आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद को-ऑपरेटिव बैंकों के बही-खातों के जांच के दौरान जमा करायी गयी राशि में भारी गड़बड़ी पायी है. जयपुर, राजकोट और पुणे के कई को-ऑपरेटिव बैंकों […]

नयी दिल्ली : नोटबंदी के दौरान कालाधन खपाने के लिए गड़बड़झाला करने वाले बैंकों में कॉ-ऑपरेटिव बैंकों का भी नाम लिया जा रहा है. आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद को-ऑपरेटिव बैंकों के बही-खातों के जांच के दौरान जमा करायी गयी राशि में भारी गड़बड़ी पायी है. जयपुर, राजकोट और पुणे के कई को-ऑपरेटिव बैंकों ने बही-खातों में जितनी रकम को डिपॉजिट के तौर पर दिखाया है, असल में 500 और 1000 रुपये के नोट उससे कम निकले. हालांकि, जांच में जुटी आयकर विभाग की शाखा के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक को भी दिया है. जांच में जुटे आयकर विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि ऐसे कई मामलों का पता चला है, जिसमें बही-खातों में जो राशि दिखायी गयी है, असल में नोट उससे काफी कम हैं.

इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार, जांच से जुड़े अधिकारी ने बताया कि यह मामला तब पकड़ में आया, जब आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक सर्वे के बाद नकदी ले जाने वाले एक वैन को पकड़ा. यह वैन को-ऑपरेटिव बैंक का था. एक बैंक में कागज पर 242 करोड़ रुपये का डिपॉजिट दिखाया गया, जबकि उसके पास 100 करोड़ रुपये से भी कम के नोट थे. अब तक ऐसी गड़बड़ी को-ऑपरेटिव बैंकों में ही दिखी है, लेकिन आयकर विभाग के अधिकारी व्यावसायिक बैंकों की जमा और निकासी आंकड़ों की पड़ताल कर रहे हैं. यह पता लगाने के लिए यह काम किया जा रहा है कि कहीं इस रास्ते का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग का काम तो नहीं किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel