25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 मार्च को WR-V को बाजार में लॉन्च करेगी होंडा कार्स इंडिया

मुंबई : नौ नवंबर, 2016 को साओ पोलो के ऑटो शो में होंडा कार्स इंडिया की ओर से प्रदर्शित की गयी WR-V को कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में आगामी 16 मार्च को लॉन्च किया जायेगा. मार्च के मध्य में लॉन्च की जाने वाली WR-V एसयूवी बेहतरीन उपयोगिता, स्पेसियस केबिन और कॉम्पैक्ट बॉडी के […]

मुंबई : नौ नवंबर, 2016 को साओ पोलो के ऑटो शो में होंडा कार्स इंडिया की ओर से प्रदर्शित की गयी WR-V को कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में आगामी 16 मार्च को लॉन्च किया जायेगा. मार्च के मध्य में लॉन्च की जाने वाली WR-V एसयूवी बेहतरीन उपयोगिता, स्पेसियस केबिन और कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ काफी आरामदायक कारों में से एक मानी जा रही है. इसके साथ ही बताया यह भी जा रहा है कि इसमें ईंधन की कम खपत के साथ बेहतर प्रदर्शन भी है.

बाजार में होंडा कार्स की ओर से भारतीय कार बाजार में लॉन्च होने वाली WR-V क्रॉसओवर हचबैक को टक्कर देगी. इसके अलावा, कंपनी का यह भी दावा है कि वह WR-V के जरिये भारतीय बाजार में एसयूवी के सेगमेंट में धूम मचा रही मारुति की विटारा ब्रेजा और फॉर्ड इको स्पोर्ट समेत हुंडई की आई-20, टोयोटा एटिओस क्रॉस और फिएट अवेंटुरा को भी टक्कर देने में कामयाब होगी.

कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ योईचीरो यूएनो के अनुसार, कंपनी हर सेगमेंट में ब्रांड की प्रीमियम को मजबूत बनाना चाहती है. उनका कहना है कि अभी हाल ही में कंपनी की ओर से लॉन्च की गयी नयी सिटी सेडान कंपनी की रणनीतियों का एक हिस्सा है. उनका यह भी कहना है कि कंपनी की ओर से WR-V मॉडल का निर्माण भारत के टू टीयर और थ्री टीयर शहरों के उपभोक्ताओं की जरूरत को ध्यान में रखकर किया गया है.

दरअसल, जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया का मुख्य उद्देश्य भारतीय बाजार के क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा की कड़ी चुनौती का मुकाबला करते हुए कारों की बिक्री में अग्रणी बनने का है. इसी का नतीजा है कि कंपनी ने अप्रैल, 2016 से लेकर जनवरी, 2017 तक कार के बाजार में करीब 1,24,114 इकाइयों की बिक्री की है. हालांकि, सालाना आधार पर उसकी इस बिक्री में करीब 23 फीसदी गिरावट दर्ज की गयी है.

इतना ही नहीं, भारतीय शेयर बाजार में भी इस कंपनी के शेयरों में अप्रैल, 2016 से जनवरी, 2016 के बीच 7.03 से गिरकर 4.95 फीसदी पर आ गये थे. कंपनी की ओर से न्यू सिटी को लॉन्च करने के बाद मार्च में WR-V पेश किये जाने के बाद इसके शेयरों में उछाल आने की उम्मीद भी जाहिर की जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel