25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aadhaar में रजिस्टर्ड नंबर जानना और नया नंबर अपडेट करना है बेहद आसान, जानिए क्या है तरीका

Aadhaar Latest News : दूरसंचार विनियामक ट्राई के एक आदेश के अनुसार, मोबाइल नंबर रिचार्ज नहीं कराने की स्थिति में इनकमिंग कॉल बंद होने के 90 दिन बाद तक उसे दोबारा रिचार्ज नहीं करने पर वह नंबर किसी और को अलॉट कर दिया जाता है. ऐसे में, आप अपना महत्वपूर्ण नंबर से भी हाथ धो सकते हैं.

Aadhaar Latest News : आधार कार्ड आज की डेट में महत्वपूर्ण दस्तावेजों में शामिल हो गया है. आधार के बिना आप ज्यादातर कामों को नहीं निबटा सकेंगे. हर काम के लिए आपसे आधार नंबर मांगे जाते हैं. ऐसी स्थिति में अगर आपका आधार कार्ड खो गया या फिर आप ही उससे संबंधित कोई जानकारी भूल गए, तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

इसके साथ ही, क्या आप अपने आधार में दर्ज मोबाइल नंबर के पास में जानकारी नहीं है या फिर आप भूल गए हैं कि आधार में कौन सा नंबर है? ऐसा इसलिए कि आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास एक से अधिक मोबाइल नंबर होता है. कई बार रिचार्ज नहीं होने की वजह से नंबर बंद भी हो जाते हैं, जिसे दोबारा हासिल करना कठिन होता है.

दूरसंचार विनियामक ट्राई के एक आदेश के अनुसार, मोबाइल नंबर रिचार्ज नहीं कराने की स्थिति में इनकमिंग कॉल बंद होने के 90 दिन बाद तक उसे दोबारा रिचार्ज नहीं करने पर वह नंबर किसी और को अलॉट कर दिया जाता है. ऐसे में, आप अपना महत्वपूर्ण नंबर से भी हाथ धो सकते हैं. लेकिन, अगर आप ऐसी की किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं, फिक्र की कोई बात नहीं. आइए, जानते हैं कि आधार में कौन सा नंबर रजिस्टर्ड है और उसे कैसे अपडेट किया जा सकता है.

रजिस्टर्ड नंबर जानने क्या है तरीका?

  • आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर को जानने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

  • इसके बाद My Aadhar के ऑप्शन को क्लिक करें.

  • यहां पर Aadhar Services का ऑप्शन दिखाई देगा.

  • अब आप Aadhar Services पर क्लिक करें.

  • क्लिक करते ही पहला ऑप्शन Verify an Aadhar Number दिखाई देगा

  • Verify an Aadhar Number पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी.

  • नई विंडो में अपना Aadhaar Number डालें और उसके नीचे कैप्चा कोड भरें और प्रोसिड टू वेरिफाई पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Aadhar का स्टेटस दिखाई देगा.

  • आधार स्टेटस में कई डिटेल्स वेरिफाई होंगे. जैसे आधार नंबर, उम्र, राज्य और मोबाइल नंबर. अगर आपके आधार से कोई मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है, तो यहां नंबर के आखिरी तीन डिजिट दिखाई देंगे.

  • ऐसे आप पता लगा सकते हैं कि आपके आधार के साथ कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है. अगर आपके आधार से कोई नंबर लिंक नहीं होगा तो वहां पर कुछ नहीं लिखा होगा.

ऐसे करें मोबाइल अपडेट

  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए Aadhar यूजर्स को आधार केंद्र जाना होगा.

  • आधार केंद्र पर जाकर Aadhaar अपडेट फॉर्म भरें.

  • फॉर्म में मौजूदा मोबाइल नंबर दर्ज करें.

  • इसके बाद कार्यकारी बॉयोमीट्रिक प्रमाणीकरण करेगा और रिक्वेस्ट को रजिस्टर्ड करेगा.

  • इस सेवा का लाभ उठाने के लिए 50 रुपये का शुल्क देना पड़ता है.

  • इसके बाद आपको एक रसीद सौंपी जाएगी, जिसमें Unique Reference Number URN होगा.

    आधार में नया नंबर अपडेट करने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Aadhaar update News : नाम या एड्रेस में कराना हो सुधार तो आपको अपने नाम वाले इन दस्तावेज की होगी जरूरत, देखें लिस्ट

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel