
Adani Group के प्रमुख गौतम अदाणी की कंपनियों में शामिल Adani Energy Solution और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) के मुंद्रा बंदरगाह ने बंपर मुनाफा कमाया है. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 46 प्रतिशत बढ़कर 284 करोड़ रुपये रहा है.

गौतम अदाणी की अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड के प्रमुख मुंद्रा बंदरगाह ने अक्टूबर में एक नया रिकार्ड बनाया है. कंपनी ने 1.61 करोड़ टन माल ढुलाई (कार्गो हैंडलिंग) किया है. भारत में किसी भी बंदरगाह द्वारा अबतक यह माल ढुलाई का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.

एपीएसईज़ेड ने बयान में कहा कि देश के सबसे बड़े बंदरगाह मुंद्रा बंदरगाह ने 210 दिन में 10 करोड़ टन का आंकड़ा पार कर लिया, जो पिछले साल के 231 दिन के रिकॉर्ड को पार कर गया. बयान के अनुसार, मुंद्रा में कंटेनर में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत और तरल पदार्थ एवं गैस में 14 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

इसने केवल 203 दिन में 42 लाख टीईयू (बीस फुट समतुल्य इकाई) कंटेनर को संभालने का एक और मील का पत्थर हासिल किया, जो पिछले वित्त वर्ष में 225 दिन में हासिल किया गया था. बयान के अनुसार, बंदरगाह ने वित्त वर्ष 2024-25 में 20 करोड़ टन ढुलाई का लक्ष्य रखा है. गहरे बहाव को बनाए रखने की अपनी क्षमता को देखते हुए मुंद्रा बंदरगाह बड़े जहाजों को संभालने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित है.

हालांकि, इससे पहले अदाणी ग्रुप की कुछ कंपनियों को इस तिमाही में नुकसान झेलना पड़ा था. इसमें एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी अदाणी विल्मर भी शामिल है. कंपनी को जुलाई-सितंबर तिमाही में 131 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जबकि पिछले साल की इसी समय कंपनी ने करीब 49 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जबकि, इसी साल जून 2023 तिमाही में कंपनी को ₹78.92 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था.

इसका सीधा अर्थ है कि कंपनी का घाटा 65.6 फीसदी बढ़ गया है. इस बीच खबर आ रही है कि गौतम अदाणी कंपनी में अपने हिस्से के शेयर जल्द ही बेच सकते हैं. इसके बाद, कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.