22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काम-धाम कुछ नहीं, संपत्ति 8 लाख करोड़? डेली की कमाई 730 करोड़

Alice Walton Net Worth: वॉलमार्ट की उत्तराधिकारी एलिस वॉल्टन हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. उनकी संपत्ति 102 बिलियन डॉलर (8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) है, जो पिछले साल 46% बढ़ी. हैरानी की बात, वह वॉलमार्ट में काम नहीं करतीं, सैलरी नहीं लेतीं, फिर भी रोजाना 730 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होती है. उनके शौक में कला और घोड़े पालना शामिल है. 500 मिलियन डॉलर का आर्ट कलेक्शन और क्रिस्टल ब्रिजेस म्यूजियम उनके जुनून का सबूत हैं. उनकी दौलत वॉलमार्ट शेयरों से आती है, जिसे वह अपने पर्सनल वेंचर्स में लगाती हैं.

Alice Walton Net Worth: भला बताइए… ऐसा कहीं होता है कि कोई आदमी कुछ काम न करे, चौबीसों घंटे सिर्फ शौक फरमाता रहे और उसकी संपत्ति दिन दुनी रात चौगुनी बढ़े? यानी आप दिन भर आराम फरमाते रहिए और आपके खजाने में पैसा रॉकेट की स्पीड से बढ़ता रहे? आप कहेंगे कि ऐसा हो ही नहीं सकता. लेकिन, यह सच्चाई है. दुनिया की सबसे अमीर महिला और वॉलमार्ट की उत्तराधिकारी एलिस वॉल्टन की यही कहानी है. अब जब हमने उनका नाम बता दिया है, तो आप उनके बारे में जानना भी चाहेंगे. आइए, जानते हैं उनकी पूरी कहानी.

एक साल में संपत्ति में 46% की बढ़ोतरी

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, वॉलमार्ट की उत्तराधिकारी एलिस वॉल्टन दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं. 75 साल की एलिस की कुल संपत्ति 102 बिलियन अमेरिकी डॉलर (8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) है, जिसमें पिछले एक साल में 46% की बढ़ोतरी हुई. इसका कारण वॉलमार्ट के शेयरों की कीमतों में उछाल है. हैरानी की बात ये है कि एलिस वॉलमार्ट में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं संभालतीं और कंपनी से कोई सैलरी नहीं लेतीं. उनकी दौलत का स्रोत वॉलमार्ट की हिस्सेदारी है, लेकिन वह अपने पर्सनल वेंचर्स और शौक पर फोकस करती हैं.

संपत्ति में रोजाना 730 करोड़ की बढ़ोतरी

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 102 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 8.5 लाख करोड़ रुपये) है. पिछले एक साल में उनकी संपत्ति में 46% की बढ़ोतरी हुई, यानी करीब 32 बिलियन डॉलर (2.7 लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है. अब अगर इसे अगर इसे 365 दिनों में बांटें, तो औसतन उनकी संपत्ति में रोजाना लगभग 87.67 मिलियन डॉलर (730 करोड़ रुपये से ज्यादा) की वृद्धि हुई है.

शौक के लिए अरबों का खर्च

एलिस वॉल्टन को कला और घोड़े पालने का गहरा शौक है. 10 साल की उम्र में उन्होंने पिकासो की पेंटिंग की रेपलिका खरीदी, जो उनके आर्ट के प्रेम की शुरुआत थी. आज उनके पास एंडी वारहोल, नॉर्मन रॉकवेल, और जॉर्जिया ओकीफ जैसे दिग्गज कलाकारों की मूल कृतियों का कलेक्शन है, जिसकी कीमत 500 मिलियन डॉलर (4000 करोड़ रुपये से ज्यादा) है. 2011 में उन्होंने क्रिस्टल ब्रिजेस म्यूजियम ऑफ अमेरिकन आर्ट की स्थापना की, जो अब बेंटनविले, अर्कांसस में एक सांस्कृतिक केंद्र बन चुका है. इसके अलावा, वह टेक्सास में घोड़े पालने के शौक पर भी करोड़ों खर्च करती हैं.

इसे भी पढ़ें: अनंत अंबानी ने दोगुनी कीमत देकर खरीदी सैकड़ों मुर्गियां, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वॉलमार्ट से दूरी, फिर भी अरबों की मालकिन

न्यू यॉर्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, एलिस ने वॉलमार्ट के दिन-प्रतिदिन के कामकाज से खुद को दूर रखा. उनकी संपत्ति का आधार उनके पिता सैम वॉल्टन से मिली वॉलमार्ट की हिस्सेदारी है, लेकिन वह इसे अपने जुनून, कला, परोपकार, और शिक्षा में लगाती हैं. उनकी तुलना में दुनिया की दूसरी सबसे अमीर महिला फ्रेंक्वाइस बेटेनकोर्ट मेयर्स (67 बिलियन डॉलर), जूलिया कोच (60 बिलियन डॉलर), जैकलीन मार्स (53 बिलियन डॉलर) और भारत की रोशनी नादर (40 बिलियन डॉलर) हैं.

इसे भी पढ़ें: जिस खाट पर सोईं, उसी के नीचे कर डाली मशरूम की खेती! आज 5 से 10 लाख की होती है कमाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel