Amitabh Bachchan बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बिग बी ने हाल ही में अयोध्या में 2 बीघा (करीब 5,069 वर्ग मीटर) जमीन खरीदी है. यह जमीन ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ नामक मुंबई स्थित डेवलपर से खरीदी गई है.
हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर खरीदी जमीन
अमिताभ बच्चन ने इस जमीन को अपने पिता के नाम पर स्थापित ‘हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट’ के नाम पर रजिस्टर कराया है. इस जमीन की कीमत 86 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
राम मंदिर के पास स्थित है प्लॉट
यह प्लॉट अयोध्या के तिहुरा माझा क्षेत्र में स्थित है, जो कि राम मंदिर से करीब 7 किलोमीटर दूर है. इसका अर्थ है कि यहां से राम मंदिर तक पहुंचने में केवल 15-20 मिनट का समय लगेगा.
रामलला दर्शन के दौरान दिया था संकेत
अमिताभ बच्चन 9 फरवरी 2024 को रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने संकेत दिया था कि उनका अयोध्या आना-जाना लगातार होता रहेगा. उन्होंने कहा था, “अब अयोध्या आना-जाना लगा रहेगा. मैं हमेशा छोरा गंगा किनारे वाला हूं.”
प्रॉपर्टी रेट्स में हो सकता है इजाफा
अमिताभ बच्चन द्वारा अयोध्या में जमीन खरीदने के बाद इस क्षेत्र में प्रॉपर्टी रेट्स बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. रामनगरी में पहले से ही बढ़ती लोकप्रियता के चलते जमीनों की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है.
Also Read: पति और बेटे को खोया, फिर भी हार नहीं मानी, संगीता ने शुरू की खेती और खड़ा किया लाखों का बिजनेस
Also Read: कितनी संपत्ति के मालिक हैं रचीन रवींद्र, भारत से है खास नाता
Also Read: Success Story : यूट्यूब पर एक गलत सर्च से मिला बिजनेस आइडिया, आज खड़ा कर दिया लाखों का साम्राज्य
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.