27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिवाली के बाजार में अमूल घी के नाम पर नकली की भरमार, कंपनी ने बताया पहचान का तरीका

Amul Fake Ghee: मूल ने 1 लीटर रीफिल घी का उत्पादन पिछले 3 सालों से बंद कर दिया है. नकली उत्पादों से बचने के लिए डुप्लीकेशन प्रूफ के तौर पर कार्टन पैक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

Amul Fake Ghee: देश में दिवाली के पावन त्योहार के लिए बाजार सजने लगा है. लोग अभी से ही थोड़ा-थोड़ा सामान खरीदना शुरू कर दिए हैं. इस बीच मिलावटखारों ने भी दिवाली की मंडी सजा ली है और बाजार में मिलावटी सामानों को उतारना शुरू कर दिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि आम आदमी किसी कंपनी का ब्रांडेड सामान यह सोचकर खरीदने जाता है कि यह नकली नहीं होगा, लेकिन मिलावटखोरों ने नामी-गिरामी कंपनियों की आंख में भी धूल झोंककर उन्हीं के नाम पर मिलावटी सामान को बाजार में उतार दिया है. ये नकली सामान देखने में हू-ब-हू असली जैसा लगेगा, लेकिन पैक के अंदर नकली सामान मौजूद मिलेगा. ऐसे में ही, देश में दूध की क्रांति लाने वाली कंपनी अमूल की नकली घी भी बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है. कंपनी को इस बात का पता चला, तो उसने खुद ही ग्राहकों को असली-नकली की पहचान करने का तरीका बताया है.

अमूल ने एक्स पर बताया तरकीब

सोशल मीडिया मंच एक्स पर अमूल ने 22 अक्टूबर 2024 को अपने एक पोस्ट के जरिए देश के लाखों ग्राहकों को बाजार में बेची जा रही नकली अमूल घी को लेकर आगाह किया है. इसके साथ ही, उसने असली अमूल घी की पहचान करने की तरकीब भी बताया है. अपने पोस्ट में कंपनी ने लिखा है, ‘यह आपके लिए एक सूचना है कि नकली और जाली अमूल घी का पैक तैयार करके कुछ धोखेबाज एजेंटों द्वारा वितरित कर दिया गया है. नकली घी के पैक में 1 लीटर रीफिल बाईं तरफ दिखाई दे रहा है.’

अमूल घी 1 लीटर पैक का उत्पादन 3 साल पहले बंद

उसने आगे लिखा है कि अमूल ने 1 लीटर रीफिल घी का उत्पादन पिछले 3 सालों से बंद कर दिया है. उसने लिखा है कि नकली उत्पादों से बचने के लिए डुप्लीकेशन प्रूफ के तौर पर कार्टन पैक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. कंपनी की ओर से तैयार की गई नई पैकेजिंग एडवांस्ड एसेप्टिक फिलिंग तकनीक पर आधारित है, जो अमूल की आईएसओ प्रमाणित डेयरी तैयार की जाती है.

इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड नहीं है डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ, सुप्रीम कोर्ट ने इस दस्तावेज पर लगाई मुहर

टॉल-फ्री नंबर पर कर सकते हैं फोन

कंपनी ने कहा है कि अमूल घी टिन, पाउच और जार पैकेजिंग फॉर्मेट में भी उपलब्ध है. अमूल हमेशा ग्राहकों के भरोसे को बनाए रखती है और अत्याधुनिक तकनीक के आधार पर पैकेजिंग के जरिए अपने ग्राहकों तक अच्छी क्वालिटी का उत्पाद पहुंचाती है. अगर किसी भी परिस्थिति में आपको अमूल के नाम पर नकली उत्पाद का संदेह हो, तो आप टॉल-फ्री नंबर 1800258333 पर कॉल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: दिवाली पर बिहार-झारखंड में बैंक रहेंगे बंद? जानें आरबीआई का आदेश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel