23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baal Aadhaar Card: इन दो डॉक्युमेंट्स के जरिए बनाए छोटे बच्चों का आधार कार्ड, यहां जानें पूरा प्रोसेस

Baal Aadhaar Card: आजकल के लाइफ में आधार कार्ड काफी जरूरी हो गया है. चाहे वो बच्चों के हो, या फिर बड़े लोगों के. ऐसे में माता-पिता अपने बच्चों का आधार कार्ड आसानी से बनवा पाएं. इसके लिए UIDAI ने नियमों को काफी आसान कर दिया है. इन सिंपल स्टेप्स को करें फॉलो...

Baal Aadhar Card: मौजूदा समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हम सभी के लिए बहुत जरूरी हो गया है. ये हम सब के लिए एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जो देश का नागरिक होने की पहचान कराता है. आप कही भी जाए, चाहे वो घूमने हो या फिर पढ़ाई करने आधार कार्ड की जरुरत पड़ती ही है. आज हम बड़ों के आधार कार्ड की नहीं बल्कि, छोटे बच्चों के आधार कार्ड के बारे में बात करने वाले हैं. आजकल छोटे बच्चों का आधार कार्ड बना हुआ काफी जरुरी हो गया है. कई स्कूल प्रवेश प्रक्रिया के दौरान बच्चों का आधार नंबर मांगते हैं. अगर आपने पहले से ऐसा नहीं किया है तो आपको आज ही अपने बच्चे के आधार के लिए आवेदन करना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप घर बैठे ही बच्चों का आधार कार्ड बना सकेंगे.

बाल आधार कार्ड बनाने में इन इन डॉक्युमेंट्स की होगी जरुरत

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या सरकारी अस्पताल में छुट्टी की पर्ची

  • माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड

  • ध्यान दें कि बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए माता-पिता को 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे के साथ आधार सेवा केंद्र पर जाने की आवश्यकता है.

दो बार करना होगा आधार कार्ड अपडेट

पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक्स विकसित नहीं किए गए हैं. ऐसे में बायोमेट्रिक जानकारी जैसे उंगलियों के निशान और आईरिस स्कैन बच्चे के आधार डेटा में शामिल नहीं होते हैं. बच्चे के पांच साल की उम्र तक पहुंचने के बाद बायोमेट्रिक्स को अपडेट किया जाना चाहिए. जब ये बच्चे 5 और 15 साल के हो जाएंगे, तो उन्हें अपना बायोमेट्रिक्स अपडेट करना होगा, जिसमें दस उंगलियां, आईरिस और उनके चेहरे की एक तस्वीर शामिल है. मूल आधार पत्र में इस आशय का संकेत होगा.

Also Read: Aadhaar Card Duplication: कहीं फर्जी तो नहीं है आपका आधार कार्ड, इन स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन लगाए पता
इन स्टेप्स की मदद से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले अपने इंटरनेट ब्राउजर से एड्रेस बार पर uidai.gov.in पर जाएं

  • Baal Aadhaar Card online का विकल्प चुनें.

  • इसके बाद Aadhar Card Registration पर जाकर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा. उसपर अपने बच्चे का नाम, माता-पिता का मोबाइल नंबर और E-Mail एड्रेस भर दें.

  • सभी जानकारियों को भरकर डेमोग्राफिक इनफार्मेशन में A भरें.

  • इसके बाद आपको Fix Appointment का ऑप्शन दिखेगा. उसपर क्लिक कर लें और आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख चुन लें.

  • इसके बाद आपको एनरोलमेंट सेंटर चुनना होगा. सेंटर का चुनाव करने के बाद आप इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेंगे.

  • बाद में आपको Aadhaar Card Enrollment Center पर जाने की जरुरत पड़ेगी.

  • अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और अपने आधार कार्ड के साथ फॉर्म जमा कर दें.

  • बच्चे के माता या पिता का मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को वेरीफाई किया जाएगा.

  • वेरिफिकेशन के बाद बच्चे का फोटोग्राफ लिया जाएगा.

  • अगर बच्चे की उम्र 5 साल से अधिक है तो उसके फिंगरप्रिंट और आईरिस को भी स्कैन किया जाएगा.

  • आपको सेंटर की तरफ से एक स्लिप दी जाएगी. उस स्लिप की मदद से आप आधार के स्टेटस को चेक कर सकेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel