22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, दुर्गा पूजा में कैसे होगी खरीदारी ? ATM खाली मिले तो ऐसे दें बैंक को सूचना

Bank Holidays In October, Complete List : दुर्गापूजा के अवसर पर शनिवार से तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. मंगलवार को ही अब बैंक खुलेगा. इस दैरान एटीएम से नकदी संकट दूर हो सकेगा. एटीएम में पर्याप्त कैश भर दिया गया. छुट्टियों के दौरान कैश खत्म होने पर एटीएम में रिफिलिंग होती रहेगी. इससे नकदी संकट नहीं रहेगा.

दुर्गापूजा के अवसर पर शनिवार से तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. मंगलवार को ही अब बैंक खुलेगा. इस दैरान एटीएम से नकदी संकट दूर हो सकेगा. एटीएम में पर्याप्त कैश भर दिया गया. छुट्टियों के दौरान कैश खत्म होने पर एटीएम में रिफिलिंग होती रहेगी. इससे नकदी संकट नहीं रहेगा.

माह का चौथा शनिवार रहने के चलते बैंकों में छुट्टी रहती है. 25 अक्तूबर को रविवार होने की वजह से सभी जगह बैंक बंद रहेंगे. सोमवार को विजयादशमी के कारण बैंक नहीं खुलेगा. सोमवार तक बैंक बंद रहेंगे. अब मंगलवार को बैंक खुलेगा.

लगातार बंद रहने से व्यावसायिक कामकाज के साथ-साथ खरीदारी करनेवालों की प्लानिंग फेल हो सकती है. हालांकि, अवकाश में भी बैंकों ने एटीएम में कैश भरने की तैयारी कर ली है. इसके लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी के अलावा बैंकों ने कर्मचारियों की स्पेशल टीम तैयार की है. ऑनलाइन, कार्ड और पेमेंट गेटवे सेवाएं जारी रहेंगी. बैंक ऑफ इंडिया के 71 एटीएम और 38 कैश डिपॉजिट मशीन भी कैश से भरे रहेंगे.

एटीएम खाली मिले, तो बैंक को दें सूचना

एसबीआइ और बैंक ऑफ इंडिया जैसे बैंकों में यदि एटीएम में कैश खत्म हो गया है, तो कोई भी ग्राहक एटीएम केबिन में लगे टोल फ्री नंबर पर फोन कर बैंक को इसकी सूचना दे सकता है. हालांकि बैंक छुट्टी के दौरान भी कंप्यूटर से इसकी मानिटरिंग करते रहेंगे.

नकदी के लिए कैशलेस ट्रांजैक्शन

कोविड-19 के बाद डिजिटल लेन-देन के मामले में झारखंड ने लंबी छलांग लगायी है. आंकड़ों की मानें, तो 37 लाख ग्राहक नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर रहे हैं. इसके अलावा राज्य में 48,562 ट्रेडर्स प्वाइंट ऑफ सेल (पॉस) मशीन का उपयोग कर रहे हैं.

रांची में एटीएम की स्थिति

राजधानी में 332 एटीएम ऑन साइट (बैंक शाखा के अंदर या बाहर) और 386 ऑफ साइट (बाहरी इलाके) में हैं. शहरी क्षेत्र के अंदर सभी बैंकों के 456 एटीएम हैं.

इन दिनों में बैंक रहेंगे बंद

  • 24 अक्टूबर, शनिवार- महाअष्टमी के साथ ही चौथे शनिवार की छुट्टी

  • 25 अक्टूबर, रविवार- साप्ताहिक अवकाश

  • 26 अक्टूबर, सोमवार- दुर्गा पूजा (विजयादशमी)

कैश को लेकर किसी ग्राहक का त्योहार खराब न हो, इसके लिए बैंक ने पूरी व्यवस्था की है. बैंक ने प्रधान कार्यालय से कैश रिटेंशन लिमिट को विशेष आग्रह के तहत बढ़वाया है. ग्राहकों के पास डिजिटल बैंकिंग और इ-लॉबिज भी एक विकल्प है.

कैश आउट न हो, इसके लिए स्पेशल टीमें अवकाश में भी एटीएम में कैश भरती रहेंगी. सभी एटीएम अनवरत चलते रहे, इसकी व्यवस्था की गयी है.

दीपक कुमार श्रीवास्तव, मंडल प्रमुख, पीएनबी साउथ सर्किल

Posted By : Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel