22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bank Holiday: आज से 5 दिन बैंक रहेंगे बंद? जान लें काम की बात

Bank Holiday: आज से 5 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंकों की छुट्टी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की लिस्ट के हिसाब से होती है.

Bank Holiday: यदि आपको अमूमन बैंक में काम रहता है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां…देशभर में बैंकों की छुट्टी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की लिस्ट के हिसाब से होती है. इस लिस्ट पर नजर डालें तो सितंबर के महीने में कुल 15 दिन दिन बैंक बंद रहेंगे. आधा महीना करीब गुजर चुका है. अब हम शेष बचे दिनों की छुट्टी पर एक नजर डाल लेते हैं. महीने के नियमित रविवार के अवकाश के अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार की भी छुट्टी शामिल की गई है. कुछ राज्यों में 14 से 18 सितंबर के बीच लगातार पांच दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है, हालांकि ऑनलाइन आप अपने काम कर सकेंगे.

14 से 18 सितंबर तक बैंक कहां रहेंगे बंद?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) लिस्ट पर नजर डालें तो, 14 से 18 सितंबर तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे. जानें विस्तार से यहां…

-14 सितंबर (शनिवार) को देशभर में महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी होगी.
-15 सितंबर (रविवार) को देशभर में नियमित अवकाश रहने वाला है.
-16 सितंबर (सोमवार) को बारवफात के चलते अहमदाबाद, बेंगलुरु, ऐजवाल, देहरादून, चेन्नई, इम्फाल, हैदराबाद और जम्मू में बैंकों में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है.
-17 सितंबर (मंगलवार) को मिलाद-उन-नबी के मौके पर बैंकों में छुट्टी होगी.
-18 सितंबर (बुधवार) को पंग-लहबसोल (Pang-Lhabsol) के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

Read Also : Aadhaar Update : क्या आपका आधार कार्ड हो जाएगा रद्द? जानें इस सवाल का जवाब

Bank Closed News: बैंकों में छुट्टी कैसे तय होती है ?

देशभर में अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों और दूसरे आयोजनों को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) छुट्टियों की लिस्ट तैयार करता है. ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और शहरों के अनुसार होतीं हैं. देशभर में सभी बैंकों में छुट्टी रहने पर भी आप ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज यूज करने में सक्षम होते हैं. बैंक के ATM की सर्विसेज भी कैश विड्रॉल के लिए ग्राहक इस्तेमाल करते हैं.

Read Also : सट्टा मटका खेल में जेल, इनकम टैक्स की कार्रवाई अलग से

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel