23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभी ही निपटा लें बैंकों के जरूरी काम, जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही करें प्लानिंग

Bank Holidays July 2021: जून का महीने खत्म होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. और जुलाई का महीना शुरू होने जा रहा है. जुलाई महीने में बैंकों में 15 दिन की छुट्टी होगी. ऐसे में आपके जो काम बैंक से संबंधित हैं उसे झटपट करा लें. जुलाई में देश के अलग- अलग हिस्सों मे बैंक 15 दिन बंद रहेंगे.

Bank Holidays July 2021: जून का महीने खत्म होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. और जुलाई का महीना शुरू होने जा रहा है. जुलाई महीने में बैंकों में 15 दिन की छुट्टी होगी. ऐसे में आपके जो काम बैंक से संबंधित हैं उसे झटपट करा लें. जुलाई में देश के अलग- अलग हिस्सों मे बैंक 15 दिन बंद रहेंगे. आइए देखते है जुलाई के कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे.

गौरतलब है कि, जुलाई में त्योहारों के कारण बैंक कई अलग अलग दिनों में बैंक बंद रहेंगे. RBI की बैंक हॉलिडे लिस्‍ट के अनुसार, जुलाई में 9 दिन तो बैंकों में छुट्टी रहेगी. लेकिन यह छुट्टियां देश के बैंकों में अलग अलग रहेंगी. इसके अलावा, रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार के चलते 6 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. यानी कुल मिलाकर जुलाई में 15 दिन तक बैंकों की छुट्टी रहेगी.

जुलाई 2021 में बैंकों का साप्‍ताहिक अवकाश

  • 4 जुलाई- रविवार बैंकों की छुट्टी

  • 10 जुलाई- महीने का दूसरा शनिवार, बैंकों की छुट्टी

  • 11 जुलाई- रविवार, बैंकों की छुट्टी

  • 18 जुलाई- रविवार बैंकों की छुट्टी

  • 24 जुलाई- महीने का चौथा शनिवार, बैंकों की छुट्टी

  • 25 जुलाई- रविवार, फिर बंग रहेंगे बैंक

जुलाई 2021 में त्योहारों के कारण बैंकों के छुट्टियां

  • 12 जुलाई, रथ यात्रा के कारण भुवनेश्वर और इंफाल में बंद बैंक रहेंगे

  • 13 जुलाई, भानू जयंती के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

  • 14 जुलाई, द्रुपका जयंती के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे

  • 16 जुलाई, देहरादून में हरेला त्योहार के कारण बैंक बंदद रहेंगे

  • 17 जुलाई, खरची पूजा के कारण अगरतला और शिलांग में बैंक बंद

  • 19 जुलाई, गुरू रिंपोचे की थुंगकर शेचू- गंगटोक

  • 20 जुलाई, बकरीद के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंचपुरम में बंद रहेंगे बैंक

  • 21 जुलाई को बकरीद के कारण आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक समेत एक दो जगहों को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद ही रहेंगे.

  • 31 जुलाई को केरा पूजा के कारण अगरतला में बैंक हॉलीडे रहेगा.

Also Read: Good News: मैक्रो इंडिकेटर दे रहा है सकारात्मक संकेत, रिकवरी के रास्ते पर कारोबारी गतिविधियां, रियल इस्टेट सेक्टर में भी तेजी

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel