26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bank Holidays: अब सीधे सोमवार को खुलेंगे बैंक, चार दिन छुट्टी

Bank Holidays: आज से सरकारी और प्राइवेट बैंकों में आज यानी गुरुवार से चार दिनों की छुट्टी हो रही है. सभी बैंक ब्रांच आज से चार दिन बंद रहने वाले हैं. अंबेडकर जयंती, बिहू और बैसाखी त्योहार के अलावा शनिवार और रविवार पड़ रहे हैं. इस कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी.

Bank Holidays: आज से सरकारी और प्राइवेट बैंकों में आज यानी गुरुवार से चार दिनों की छुट्टी हो रही है. सभी बैंक ब्रांच आज से चार दिन बंद रहने वाले हैं. अंबेडकर जयंती, बिहू और बैसाखी त्योहार के अलावा शनिवार और रविवार पड़ रहे हैं. इस कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी. अधिकतर बैंक गुरुवार 14 अप्रैल से लेकर रविवार 17 अप्रैल तक बंद रहेंगे.

गौरतलब है कि पूरे बैंकों की यह छुट्टियां पूरे देश में एक साथ नहीं हो रही हैं. यानी सभी राज्यों के बैंक एक साथ बंद नहीं हो रहे हैं. जिन राज्यों में त्योहार मनाया जाता है, सिर्फ उन्हीं राज्यों के बैंक ब्रांच बंद रहेंगे. बैंकों में छुट्टियों को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लिस्ट भी जारी कर दी है. इसके मुताबिक आज से 4 दिनों के लिए बैंक ब्रांच बंद रहेंगे.

4 दिन बंद रहेंगे बैंक

14 अप्रैल- बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, वैशाखी, तमिल नववर्ष-चेरोबा बिजू फेस्टिवल, बोहार बिहू त्योहार को लेकर शिलांग और शिमला के बैंक ब्रांच को छोड़कर देश में अन्य स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे.
15 अप्रैल- गुड फ्राइडे, बंगाली नववर्ष, हिमाचल दिवस, विशू, बोहाग बिहू, जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बंद रहेंगे बैंक.
16 अप्रैल- बोहाग बिहू त्योहार को लेकर गुवाहाटी में बंद रहेंगे बैंक.
17 अप्रैल- रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश का दिन
21 अप्रैल- गड़िया पूजा के कारण अगरतला में बंद रहेंगे बैंक.

Also Read: बैलेंस भी कट गया और ATM से नहीं निकली रकम, जानिए ऐसे में क्या करना है आपको

आरबीआई ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट: आज से 4 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंकों की छुट्टियों को लेकर आरबीआई ने लिस्ट जारी कर दी है. भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियां भी अलग-अलग है. बैंकों की छुट्टियां एक साथ न होकर स्थान विशेष के लिए हैं.

Also Read: हफ्ते में तीन दिन ही ऑफिस जायेंगे TCS के कर्मचारी, जनवरी से लेकर मार्च कंपनी ने की है रिकॉर्ड नियुक्तियां

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel