21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फेडरल रिजर्व की चीफ मिशेल बोमन ने कहा, अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम लचीली और मजबूत

फेडरल रिजर्व की चीफ बोमन ने कहा कि प्रत्येक संस्थान में तनाव और फिर उसके बाद बैंक बंद होने पर एफडीआईसी द्वारा बीमित 2,50,000 डॉलर से अधिक राशि की निकासी की तेजी से प्रयास किया गया. दोनों ही मामलों में फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) को रिसीवर नियुक्त किया गया.

वाशिंगटन : संयुक्त राज्य अमेरिका में बढ़ते बैंकिंग संकट के बीच इसके दो बड़े बैंक धराशायी हो गए, जिससे दुनिया भर में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस बीच, खबर यह भी है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की गवर्नर मिशेल बोमन ने दोबारा इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका की बैंकिंग प्रणाली लचीली और मजबूत बनी हुई है.

उन्होंने इंडिंपेंडेंट कम्युनिटी बैंकर्स ऑफ अमेरिका (आईसीबीए) को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली तंत्र में मजबूत पूंजी और तरलता के साथ लचीली और ठोस बनी हुई है. बोर्ड वित्तीय बाजारों और वित्तीय प्रणाली में विकास की सावधानीपूर्वक निगरानी करना जारी रखता है. शुक्रवार को अमेरिका के बड़े बैंकों में शुमार सिलिकॉन वैली बैंक धराशायी हो गया. इसके बाद पिछले रविवार को अमेरिका का दूसरा सिग्नेचर बैंक भी बंद हो गया.

फेडरल रिजर्व की चीफ बोमन ने कहा कि प्रत्येक संस्थान में तनाव और फिर उसके बाद बैंक बंद होने पर एफडीआईसी द्वारा बीमित 2,50,000 डॉलर से अधिक राशि की निकासी की तेजी से प्रयास किया गया. दोनों ही मामलों में फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) को रिसीवर नियुक्त किया गया, जिसका आमतौर पर मतलब यह है कि यह अपने ग्राहकों को जमाकर्ताओं और अन्य लोगों को वापस भुगतान करने के लिए बैंक की संपत्ति को नष्ट कर देगा.

फेडरल रिजर्व ने धन मुहैया कराने की प्रतिबद्धता जताई

इसके अलावा, फेडरल रिजर्व बोर्ड ने घोषणा की थी कि यह बैंकों को अपने सभी जमाकर्ताओं की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए पात्र डिपॉजिटरी संस्थानों को अतिरिक्त धन मुहैया कराएगा. एफडीआईसी ने सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के गैर-बीमित जमाकर्ताओं सहित तमाम जमाकर्ताओं की सुरक्षा के लिए भी कार्रवाई की. सोमवार की सुबह से ये जमाकर्ता इन बैंकों के जमा पर अपने सभी फंडों का उपयोग करने में सक्षम हो गए. बोमन ने कहा कि संघीय नियामकों सहित एफडीआईसी, फेडरल रिजर्व बोर्ड और यूएस ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने जमाकर्ताओं की सुरक्षा के लिए कार्रवाई को मंजूरी दी.

Also Read: Explainer : लाइम-लाइट में कैसे आई सिलिकॉन वैली बैंक की असफलता, जिससे हिल गईं स्टार्ट-अप्स
जो बाइडन ने जमाकर्ताओं को दिया भरोसा

उधर, पिछले शुक्रवार को अमेरिका के बड़े बैंक सिलिकॉन वैली बैंक के बंद हो जाने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अपने लोगों को भरोसा दिलाया था कि अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित है. जो बाइडन ने कहा था कि देश भर के छोटे व्यवसाय जिनके पास सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक में खाते थे, यह जानकर राहत की सांस ले सकते हैं कि वे अपने कर्मचारियों को भुगतान करने में सक्षम होंगे. इसमें करदाताओं का एक भी पैसा खर्च नहीं होगा. इसका भुगतान बैंकों की ओर से की जाने वाली फीस डिपॉजिट इंश्योरेंस फंड से किया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel