24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5G Spectrum Allocation: कल पैसा दिया और आज मिल गया स्‍पेक्‍ट्रम, एयरटेल के मालिक हुए मोदी सरकार के फैन

सुनील मित्तल ने कहा कि उनके एयरटेल की तरफ से स्‍पेक्‍ट्रम बकाया भुगतान करने के कुछ घंटों के भीतर ही स्‍पेक्‍ट्रम के लिए एलोकेशन लेटर मिल गया.

5G Spectrun Allocation: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मालिक सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) ने सरकार की फुर्ती की तारीफ की है. सुनील मित्तल ने कहा कि उनके एयरटेल की तरफ से स्‍पेक्‍ट्रम बकाया भुगतान करने के कुछ घंटों के भीतर ही स्‍पेक्‍ट्रम के लिए एलोकेशन लेटर (Spectrum Allocation) मिल गया. मोदी सरकार की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ (Ease of Doing Business) की तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा है कि इस सरकार ने दिखाया है कि कारोबार कैसे होना चाहिए. यही बदलाव देश को बदल सकता है.

दूरसंचार विभाग को अग्रिम भुगतान करने के कुछ घंटों के भीतर ही एयरटेल को स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र मिल गया. भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब दूरसंचार विभाग (डॉट) ने अग्रिम भुगतान करने के दिन ही स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र सौंपा.

Also Read: Airtel 5G Spectrum: भारती एयरटेल ने DoT को किया 8312 करोड़ रुपये का भुगतान, चुकायी 4 साल की अग्रिम किस्त

मित्तल ने एक बयान में कहा, एयरटेल ने स्पेक्ट्रम बकाया के लिए 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया और कुछ घंटों के भीतर निर्दिष्ट फ्रीक्वेंसी बैंड के लिए आवंटन पत्र दे दिया गया. वादे के अनुसार स्पेक्ट्रम के साथ ई-बैंड आवंटन किया गया. कोई कमी नहीं, कोई देरी नहीं. सत्ता के गलियारों के कोई चक्कर नहीं और कोई लंबा दावा नहीं. कारोबारी सुगमता पूरी तरह प्रभावी है.

हाल ही में हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में हासिल किये गए स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार सेवाप्रदाताओं – भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, अडाणी डेटा नेटवर्क्स और वोडाफोन आइडिया से डॉट को लगभग 17,876 करोड़ रुपये मिले हैं. अन्य सभी दूरसंचार परिचालकों ने 20 वार्षिक किश्तों में भुगतान करने का विकल्प चुना है, वहीं भारती एयरटेल ने चार वार्षिक किश्तों के बराबर 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

मित्तल ने कहा, डॉट के साथ मेरे 30 से अधिक वर्षों से अधिक के अनुभव में ऐसा पहली बार है. व्यवसाय ऐसा होना चाहिए. सक्रिय नेतृत्व- शीर्ष पर और दूरसंचार के शीर्ष पर. क्या बदलाव है! बदलाव जो इस देश को बदल सकता है. एक विकसित राष्ट्र बनने के सपने को शक्ति मिले. (इनपुट – भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel