22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI Alert: जालसाज अपना सकते हैं यह सब हथकंडा, लुट सकती है आपकी जमापूंजी, जानें SBI ने क्या बताया बचाव के उपाये

SBI Alert:बैंक खातों में सेंध लगाकर जालसाज बड़े आराम से आपकी गाढ़ी कमाई हड़प लेते हैं. आये दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन अब ऐसे फ्रॉड के खिलाफ ग्राहक के साथ साथ बैंक भी जागरुक हो गये हैं. इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को जागरुक कर रहा है.

SBI Alert: बैंक खातों में सेंध लगाकर जालसाज बड़े आराम से आपकी गाढ़ी कमाई हड़प लेते हैं. आये दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन अब ऐसे फ्रॉड के खिलाफ ग्राहक के साथ साथ बैंक भी जागरुक हो गये हैं. इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को जागरुक कर रहा है.

स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने के लिए चेतावनी जारी किया है. बैंक का कहना है कि इंटननेट बैंकिंग के जरिए जालसाज बड़े आराम से फ्रॉड कर लेते है. इसी कड़ी में एसबीआई ने फ्रॉड को लेकर एक ट्वाट किया है, और इससे बचने की सलाह दी है. फ्रॉड से बचने के लिए एसबीआई ने कई सुझाव दिए है.

एसबीआई ने कहा है कि, ग्राहक बैंक के मानक नियमों का पालन करें. किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंकों से संबंधित विवरण न सौंपे. अगर नेट फोन पर कोई लिंक आता है तो उसे बिना परखे उसपर क्लिक न करें. किसी लाटरी या अकाउंट में पैसा जमा करने संबंधित मैसेज आता है तो उसपर भरोसा न करें. उस मैसेत को इंग्नोर कर दे. इसके अलावा बैंक ने कहा है कि समय-समय पर बैंक से संबंधित अपना पासवर्ड चेंज करते रहें.

गौरतलब है कि, एसबीआई के प्रतिनिधि ग्राहकों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी और बैंकों के पासवर्ड नहीं मांगते. अगर कोई एसबीआई या आरबीआई या केवाईसी से संबेधित जानकारी मांगे तो समझ लीजिए आपको झांसे में लेने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में आप अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करें.

इसके अलावा, अपने बैंको की गुप्त जानकारी जैसे जन्म तिथि, डेबिट कार्ड नंबर, इंटरनेट बैंकिंग आईडी या उसकी पासवर्ड, डेबिट कार्ड का पिन कोर्ड किसी को न दें. फोन पर तो बिल्कुल भी न दें. इसके अलावा आकर्षक दिखने वाले ऑफर से भी बचें. गूगल और सोशल मीडिया से मिले कस्टमर केयर खास कर बैंकों से संबंधित मामलों पर बातचीत न करें.

Also Read: विशाल गुब्बारे से होगी अंतरिक्ष की सैर, 2024 में लॉन्च होगा पहला मिशन, साल भर की सैलरी से भी कई गुणा ज्यादा टिकट की कीमत

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel