23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Business News in Hindi Live: उच्च कीमतों के कारण जनवरी-मार्च में भारत की सोने की मांग 17 प्रतिशत घटी

Business News in Hindi Live: हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है. US फ्यूचर्स आधा परसेंट तक चढ़े है. हालांकि, रिजनल बैंकों पर दबाव के चलते अमेरिकी बाजार कल यानि गुरुवार को पौने परसेंट तक गिरकर बंद हुए थे. इधर, SGX निफ्टी में हल्की कमजोरी देखने को मिली. आज जापान और साउथ कोरिया के मार्केट बंद हैं. इन सबके बीच, भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोर के साथ हुई है और सेंसेक्स 390 अंक टूटा, जबकि निफ्टी 18,150 के नीचे खुला है.

लाइव अपडेट

उच्च कीमतों के कारण जनवरी-मार्च में भारत की सोने की मांग 17 प्रतिशत घटी

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) के अनुसार, जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान भारत की सोने की मांग 17 प्रतिशत घटकर 112.5 टन रह गई. यह गिरावट सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर चढ़ जाने और कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के कारण हुई. डब्ल्यूजीसी के स्वर्ण मांग रुझान के मुताबिक सोने की कुल मांग 2022 में इसी तिमाही के दौरान 135.5 टन थी.

सेंसेक्स 694.96 अंक टूटा, निफ्टी 18,067 के आसपास बंद

शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली.कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 694.96 (1.13%) की गिरावट के साथ 61,054.29 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) 188.05 (1.03%) की गिरावट के साथ 18,067.75 के स्तर पर बंद हुआ.

आम्रपाली समूह के पूर्व सीएमडी की जमानत याचिका न्यायालय ने खारिज की

उच्चतम न्यायालय ने आम्रपाली समूह के पूर्व सीएमडी अनिल कुमार शर्मा की जमानत याचिका खारिज कर दी है. न्यायालय ने कहा कि उन्होंने हजारों घर खरीदारों को धोखा दिया और वह किसी सहानुभूति के पात्र नहीं हैं. न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने शर्मा की जमानत याचिका पर अभियोजन पक्ष को नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया. वह इस मामले में चार साल से अधिक समय से जेल में हैं.

एप्पल सीईओ ने की भारत की तारीफ, बताया इसे रोमांचक बाजार

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि भारत अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार है और कंपनी इस पर खास ध्यान दे रही है. आईफोन बनाने वाली कंपनी के मुखिया ने यह भी बताया कि भारत में उसके कारोबार ने एक नया तिमाही रिकॉर्ड बनाया है और सालाना आधार पर बेहद मजबूत दो अंकों की वृद्धि हुई है. एप्पल ने पिछले महीने भारत में एक महत्वाकांक्षी खुदरा विस्तार योजना शुरू की और कुक ने दिल्ली और मुंबई में कंपनी के खुदरा स्टोर का उद्घाटन किया.

मीशो ने 251 कर्मचारियों की छंटनी की, मिलेगा एक महीने का अतिरिक्त भुगतान

ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने लागत में कटौती और मुनाफा हासिल करने के लिए 251 कर्मचारियों की छंटनी की है. मीशो के संस्थापक और सीईओ विदित आत्रे ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर इस फैसले के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित कर्मचारियों को नोटिस अवधि के साथ ही एक महीने का अतिरिक्त भुगतान मिलेगा. इसके अलावा उन्हें ईसॉप्स का लाभ भी मिलेगा. ईसॉप्स के तहत कंपनियां अपने कर्मचारियों को कुछ शेयर देती हैं.

दोनों HDFC कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट, निवेशकों के 63,870 करोड़ डूबे

प्राइवेट सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक के शेयर में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली है. एचडीएफसी बैंक का शेयर शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी गिर गया. इस शेयर में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. यह गिरावट एक रिपोर्ट के चलते आई है. रिपोर्ट के अनुसार विलय होने के बाद बनी एचडीएफसी से 150 से 200 मिलियन डॉलर की निकासी देखने को मिल सकती है.

जेके बैंक ने 1,197 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक वार्षिक शुद्ध लाभ दर्ज किया

जम्मू एवं कश्मीर बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,197 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक वार्षिक शुद्ध लाभ दर्ज किया है. बैंक ने बताया कि उसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात 15.39 प्रतिशत है, जो एक दशक में सबसे अधिक है। इसके साथ ही एनपीए आठ साल के निचले स्तर 6.04 प्रतिशत पर है. बैंक ने मार्च 2023 तिमाही में 476 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो अब तक किसी भी तिमाही के मुकाबले सबसे अधिक है.

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को बंद रहेगा विदेशी मुद्रा बाजार

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 586.15 अंक गिरकर 61,163.10 पर और निफ्टी 150.9 टूटकर 18,104.90 पर आया. वहीं, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद रहेगा.

आज ये कंपनियां करेंगी तिमाही नतीजों का ऐलान

आज यानि 5 मई को ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, वन 97 कम्युनिकेशंस, अदाणी पावर, अजंता फार्मा, एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स, भारत फोर्ज, डीसीबी बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, मैरिको, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक और पिरामल एंटरप्राइजेज तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे.

बाजार में ये फैक्टर्स रहेंगे हावी!

यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार को कम करने के फैसले के बाद गुरुवार को तेल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं आया. वहीं, डॉलर इंडेक्स फ्यूचर 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.27 पर रहा, जबकि एक डॉलर की कीमत 81.68 रुपये के आसपास रही. गुरुवार को एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर 61,490 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. एनएसई के डेटा के अनुसार, FII ने गुरुवार को 1,414.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि DII ने 4 441.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे है.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel