26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Puja 2024: छठ पूजा पर्व पर किन-किन राज्यों में हैं छुट्टी, यहां यहां चेक करें छुट्टी की डेट

Chhath Puja 2024: हिन्दू पंचांग के अनुसार, छठ पूजा का महापर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर सप्तमी तिथि पर संपन्न होता है.इस अवसर पर कई राज्यों की सरकारों ने छुट्टी की घोषणा की है. आइए जानते हैं, किन-किन राज्यों में इस पर्व पर सरकारी अवकाश रहेगा.

Chhath Puja 2024: हिन्दू पंचांग के अनुसार, छठ पूजा का महापर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर सप्तमी तिथि पर संपन्न होता है. इस वर्ष यह पर्व 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ होगा और 8 नवंबर को सुबह अर्घ्य अर्पण के साथ समाप्त होगा. 

इस अवसर पर कई राज्यों की सरकारों ने छुट्टी की घोषणा की है. आइए जानते हैं, किन-किन राज्यों में इस पर्व पर सरकारी अवकाश रहेगा.

दिल्ली में छठ पूजा पर अवकाश की घोषणा

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को छठ पूजा 2024 के अवसर पर 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पूर्वांचल के लोगों के इस महापर्व को उत्साह के साथ मनाने के लिए 7 नवंबर को छुट्टी देने का निर्णय लिया है. इस दिन नई दिल्ली में सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में अवकाश रहेगा.

Also Read: Bank Holiday: RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, चेक करें अपने नजदीकी शाखा के बंद होने का समय

बिहार और झारखंड में छठ पूजा पर छुट्टियां

बिहार सरकार ने छठ पर्व के अवसर पर 4 दिनों के अवकाश की घोषणा की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 नवंबर से 9 नवंबर तक राज्य के स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि झारखंड में अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन जहां-जहां छठ पर्व मनाया जाता है, वहां छुट्टी का प्रावधान रहेगा.

उत्तर प्रदेश में छठ पूजा पर अवकाश

उत्तर प्रदेश में 7 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर ज्यादातर स्कूलों में अवकाश की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, अभी तक राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Also Read: Ration Card: यदि आपके पास हैं ये साधन तो राशन कार्ड को न करें नजरअंदाज, जाना पड़ सकता है जेल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel