CID Officer Salary: भारत जैसे देश में जहां अपराध की परतें कई बार इतनी गहरी होती हैं कि आम पुलिस के लिए सुलझाना मुश्किल हो जाता है, वहां CID यानी Crime Investigation Department की जरूरत पड़ती है. ये वो खुफिया टीम होती है जो अपराध की तह तक जाकर जांच करती है. फिल्मों और टीवी में CID को अक्सर हीरो की तरह दिखाया जाता है, लेकिन असल जिंदगी में इनकी जिम्मेदारी कहीं ज्यादा गंभीर होती है. ऐसे में लोग ये जानना चाहते हैं कि CID ऑफिसर बनने पर आखिर कितनी सैलरी मिलती है? और क्या वाकई ये एक शानदार करियर विकल्प हो सकता है?
CID ऑफिसर की सैलरी (CID Officer Salary)
CID अधिकारी की सैलरी उनके पद, अनुभव और राज्य सरकार की पॉलिसी पर निर्भर करती है। नीचे रैंक के अनुसार अनुमानित मासिक वेतन दिया गया है.
पद | मासिक सैलरी (अनुमानित) | पे लेवल / ग्रेड पे |
---|---|---|
सब-इंस्पेक्टर (SI) | ₹35,000 – ₹55,000 | पे लेवल 6 (GP ₹4200) |
इंस्पेक्टर | ₹55,000 – ₹75,000 | पे लेवल 7 (GP ₹4600) |
डिप्टी सुपरिटेंडेंट (DSP) | ₹75,000 – ₹1,10,000 | पे लेवल 9 (GP ₹5400) |
सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) | ₹1,00,000 – ₹1,50,000+ | पे लेवल 11–12 |
एडिशनल डायरेक्टर जनरल | ₹2,00,000 या उससे अधिक | पे लेवल 15+ |
अन्य सुविधाएं (Perks & Benefits)\
- सरकारी आवास
- मेडिकल और यात्रा भत्ता
- पेंशन और ग्रेच्युटी
- सुरक्षा भत्ता
- बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता
Also Read: सऊदी में 10 हजार की कमाई मतलब इंडिया में कितने? हिसाब जानकर होश उड़ जाएंगे
Also Read: आधा भारत नहीं जानता एलन मस्क किस देश से हैं, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.