23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Company Results: यूको बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 86 प्रतिशत बढ़ा, डूबा कर्ज घटने से बढ़ा मुनाफा

Company Results Live Today 2 May 2023: आज 2 मई को टाटा स्टील, अंबुजा सीमेंट्स, वरुण बेवरेजेज, बिड़ला केबल, सिग्निटी टेक्नोलॉजीज, डीसीएम श्रीराम, फिनो पेमेंट्स बैंक, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया, केईआई इंडस्ट्रीज, एस्टेक लाइफसाइंसेस, मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, पंजाब एंड सिंध बैंक , सस्केन टेक्नोलॉजी, स्पंदना स्पूर्ति फाइनेंस और यूको बैंक अपने तिमाही की घोषणा करेंगे.

लाइव अपडेट

यूको बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 86 प्रतिशत बढ़ा, डूबा कर्ज घटने से बढ़ा मुनाफा

सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 86.2 प्रतिशत बढ़कर 581.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. डूबा कर्ज घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में बैंक ने 312.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

वाणिज्यिक वाहन कंपनी अशोक लेलैंड की बिक्री अप्रैल में 10 प्रतिशत बढ़ी

वाणिज्यिक वाहन कंपनी अशोक लेलैंड की कुल बिक्री अप्रैल, 2023 में 10 प्रतिशत बढ़कर 12,974 इकाई पर पहुंच गई है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 11,847 वाहन बेचे थे. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 12,366 इकाई रही, जो अप्रैल, 2022 में 11,197 इकाई रही थी.

कोल इंडिया का उत्पादन अप्रैल में 7.7 प्रतिशत बढ़कर 5.76 करोड़ टन पर

दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के कोयला उत्पादन में अप्रैल में 7.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही कोल इंडिया की विभिन्न उपयोगकर्ताओं को कोयले की आपूर्ति भी बेहतर रही है. कोल इंडिया ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसने अप्रैल में ओवरबर्डन रिमूवल (ओबीआर) यानी में एक साल पहले के इसी महीने की तुलना में 31 प्रतिशत की प्रभावी वृद्धि दर्ज की है.

बजाज ऑटो की कुल बिक्री अप्रैल में 7 प्रतिशत बढ़कर 3.31 लाख इकाई पर

वाहन कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री अप्रैल में सात प्रतिशत बढ़कर 3,31,278 इकाई पर पहुंच गई है। कंपनी ने अप्रैल, 2022 में 3,10,774 वाहन बेचे थे. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अप्रैल में उसकी दोपहिया वाहन बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 2,87,985 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 2,81,711 इकाई थी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री अप्रैल में 36 प्रतिशत बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री अप्रैल में 36 प्रतिशत बढ़कर 62,294 इकाई रही है. अप्रैल, 2022 में कंपनी ने 45,640 वाहन बेचे थे. घरेलू बाजार में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री 54 प्रतिशत बढ़कर 34,698 इकाई रही. अप्रैल, 2022 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 22,526 यात्री वाहन बेचे थे.

Q4 नतीजों ने दिखाया असर, M&M Finance का शेयर 6 फीसदी भागा

M&M Financials पर JPMorgan ने न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 230 रुपये का टारगेट दिया है. जेपी मॉर्गन का कहना है कि बिना प्रोविजन के भी चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे है. तिमाही आधार पर PPoP 5 प्रतिशत से कम रहा है, जो कि ऊंचे ओपेक्स की वजह से हुआ है. साथ ही NIM में गिरावट को कंपनी नियंत्रित किया है.

एथर एनर्जी ने अप्रैल में की 8182 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री, हुई 117 फीसदी की ग्रोथ

एथर एनर्जी ने अपनी अप्रैल की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. कंपनी ने अप्रैल में 8182 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे 117 फीसदी ग्रोथ दर्ज की गई है. हाल ही में कंपनी ने अपना सस्ता बेस वेरिएंट लॉन्च किया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि बिक्री तेजी से बढ़ेगी. इस समय एथर के 87 शहरों में 120 एक्सपीरियएंस सेंटर हैं.

Adani Green के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, अमित सिंह संभालेंगे कंपनी की कमान

Adani Green Energy ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. हिंडनबर्ग के झटके के बावजूद कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर चार गुना से अधिक बढ़ गया. इसके अलावा, कंपनी ने मैनेजमेंट स्तर पर बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने अमित सिंह को नया सीईओ बनाया है और वह अपनी जिम्मेदारी 11 मई से संभालेंगे.

बोनस शेयर की खबर सुनते ही AC कंपनी ब्लूस्टार के शेयरों की बढ़ी डिमांड

शेयर बाजार में आज एसी बनाने वाली कंपनी ब्लूस्टार (Blue Star) के शेयरों तेज उछाल देखने को मिली है. मंगलवार की सुबह ब्लूस्टार के शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1550 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे. यह कंपनी का इंट्रा-डे हाई भी है.

Adani की इस कंपनी के शेयरों पर टूट पड़े निवेशक

Adani Green Energy Results Q4 2023: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने कल यानी सोमवार को मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए थे. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसका असर आज यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों में देखने को मिला है. चौथे क्वार्टर के रिजल्ट आने के बाद आज अदाणी ग्रीन के शेयरों अपर सर्किट लगा है. कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई में 998.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं. बता दें, अदाणी ग्रीन के शेयरों में आज से पहले 25 अप्रैल 2023 को अपर सर्किट लगा था.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel