23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिसिल रिपोर्ट में खुलासा! राज्यों का सामाजिक खर्च बढ़ा, खतरें में राजस्व घाटा और निवेश क्षमता

Crisil Report: क्रिसिल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत के टॉप 18 राज्यों में सामाजिक कल्याण योजनाओं पर खर्च चालू वित्त वर्ष में जीएसडीपी के 2% यानी 6.4 लाख करोड़ रुपये तक रहेगा. इससे राज्यों का राजस्व घाटा बढ़ सकता है और पूंजीगत निवेश क्षमता पर असर पड़ सकता है. महिला डीबीटी और पिछड़े वर्गों की योजनाओं में खर्च बढ़ने की उम्मीद है. रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि यह प्रवृत्ति राज्यों के वित्तीय लचीलेपन को प्रभावित कर सकती है.

Crisil Report: रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया है. एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सामाजिक कल्याण योजनाओं पर खर्च बढ़ने से राज्यों में राजस्व घाटा और निवेश क्षमता पर खतरा मंडरा रहा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत के टॉप 18 राज्यों की ओर से सामाजिक कल्याण योजनाओं पर खर्च चालू वित्त वर्ष 2025-26 में भी उच्च स्तर पर बने रहने की उम्मीद है. ये राज्य देश के कुल सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का लगभग 90% योगदान करते हैं. क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह खर्च जीएसडीपी के लगभग 2% या करीब 6.4 लाख करोड़ रुपये तक बना रहेगा. हालांकि, इससे राज्यों के राजस्व घाटे में वृद्धि हो सकती है, जो उनके वित्तीय लचीलापन को प्रभावित कर सकती है.

पिछड़े वर्गों, महिलाओं और श्रमिकों पर रहेगा फोकस

एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य सरकारों का सामाजिक कल्याण पर राजस्व व्यय मुख्य रूप से पिछड़े वर्गों, महिलाओं, बच्चों और श्रमिकों के लिए विकास योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा पेंशनों पर केंद्रित है. इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, रोजगार सहायता और सामाजिक पेंशन शामिल हैं. यह व्यय जनसांख्यिकीय वर्गों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए जरूरी माना जा रहा है.

चुनावी डीबीटी योजनाओं से खर्च में उछाल

क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025 और 2026 के दौरान सामाजिक कल्याण व्यय में करीब 2.3 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि होने का अनुमान है. इसमें से लगभग 1 लाख करोड़ रुपये सिर्फ महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) योजनाओं के लिए हैं, जो चुनावी वादों का हिस्सा हैं. शेष 1.3 लाख करोड़ रुपये की राशि पिछड़े वर्गों को वित्तीय और चिकित्सा सहायता तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में दी जाएगी.

सभी राज्यों में समान वृद्धि नहीं

यह वृद्धि सभी राज्यों में एक समान नहीं होगी. क्रिसिल के विश्लेषण के अनुसार, लगभग 50% राज्यों में सामाजिक कल्याण खर्च में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिलेगी, जबकि बाकी राज्यों में यह खर्च स्थिर या मामूली रूप से बढ़ेगा. यह भिन्नता राज्यों की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्राथमिकताओं पर निर्भर करेगी.

राजस्व घाटा बढ़ने से पूंजीगत व्यय पर असर

क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक आदित्य झावर के अनुसार, सामाजिक कल्याण खर्च में बढ़ोतरी के चलते राजस्व घाटा भी बढ़ेगा. पिछले वित्त वर्ष में राजस्व घाटा 90% बढ़ गया था, जिससे पूंजीगत व्यय में केवल 6% की वृद्धि दर्ज हुई, जबकि पिछले 5 वर्षों का औसत 11% था. यदि यह प्रवृत्ति जारी रहती है, तो राज्यों की निवेश क्षमता और दीर्घकालीन विकास योजनाएं बाधित हो सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: 41 साल बाद अंतरिक्ष में जाने वाले भारतीय शुभांशु शुक्ला कौन हैं और उनकी नेट वर्थ कितनी है

संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण

सामाजिक कल्याण योजनाएं आवश्यक हैं, लेकिन उनके चलते राज्यों के राजकोषीय संतुलन पर दबाव बढ़ सकता है. आने वाले चुनावों में डीबीटी योजनाओं की भूमिका और भी अहम होने की संभावना है, जिससे खर्च में और वृद्धि हो सकती है. ऐसे में राज्यों को सामाजिक कल्याण और पूंजीगत निवेश के बीच संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा.

इसे भी पढ़ें: Bonus Share: 17 साल बाद निवेशकों को तोहफा, बोनस शेयर देगी नेस्ले इंडिया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel