24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways News|चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ का खौफ, झारखंड की 10 ट्रेनें रद्द, वंदे भारत का रूट बदला

Indian Railways News|रांची होकर चलने वाली बरौनी-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल, कोयंबटूर-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल, धनबाद-अल्लापुझा और अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन को मिचौंग चक्रवात की वजह से रद्द कर दिया गया है.

Cyclone Michaung Tracker|Indian Railways News|IRCTC Latest Update|चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ की वजह से झारखंड से चलने वाली कम से कम 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में विकास कार्यों की वजह से झारखंड, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से शनिवार (2 दिसंबर) को यह जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक, रांची के रास्ते चलने वाली बरौनी-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, कोयंबटूर-बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस ट्रेन और अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन को भी रद्द कर देना पड़ा.

मिचौंग चक्रवात की वजह से ये ट्रेनें हुईं रद्द

Also Read: Train Cancelled: 14 दिसंबर तक 16 ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट, दक्षिण पूर्व रेलवे ने जारी किया लिस्ट, देखें

नागपुर मंडल की ये ट्रेनें रद्द|Cancellation of Trains

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल पर विकास कार्यों (नॉन इंटरलॉकिंग) की वजह से निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेंगीं.

  • 12812 हटिया–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 8 दिसंबर एवं 9 दिसंबर को हटिया से रद्द रहेगी.

  • 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 10 और 11 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रद्द रहेगी.

  • 13425 मालदा टाउन–सूरत एक्सप्रेस ट्रेन 9 दिसंबर को मालदा टाउन से रद्द रहेगी.

  • 13426 सूरत–मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन 4 और 11 दिसंबर को सूरत से रद्द रहेगी.

Also Read: हटिया-बंडामुंडा रेल लाइन दोहरीकरण कार्य फरवरी तक होगा पूरा, दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम ने दी जानकारी

चक्रधरपुर मंडल की ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

चक्रधरपुर मंडल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से निम्न ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

  • 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन 3 दिसंबर को रद्द रहेगी.

  • 08152/08151 बरकाकाना-टाटा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन 3 दिसंबर को रद्द रहेगी.

  • 18101 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन 3 दिसंबर को अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से प्रस्थान करेगी.

  • 20897/20898 हावड़ा-रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 3 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग हावड़ा-खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी-रांची होकर चलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel