22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस पर सोने-चांदी का ऊंचा दाम बिगाड़ सकता है काम, बिक्री में धीमी शुरुआत

Dhanteras Gold: अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा ने कहा कि सोने की ऊंची कीमतों के हिसाब से बिक्री प्रभावित होगी. इस धनतेरस पर कारोबार पिछले साल की तुलना में 5% कम या पिछले साल के बराबर रहने का अनुमान है.

Dhanteras Gold: आज मंगलवार 29 अक्टूबर 2023 को पूरा देश धनतेरस मना रहा है. शहरों में धनतेरस का बाजार पूरी तरह से सज चुका है. आम तौर पर लोग धनतेरस पर सोना-चांदी, पीतल और अन्य धातुओं की खरीदारी करते हैं. धनतेरस को कीमती धातुओं, सोने तथा चांदी के आभूषणों की खरीद के लिए शुभ दिन माना जाता है. लेकिन, सालभर के इस त्योहार पर देश में सोने-चांदी के सर्राफा बाजार में गहनों की बिक्री की शुरुआत ही धीमी हुई है. धनतेरस की सुबह आभूषण विक्रेताओं के लिए धीमी रही. हालांकि, शाम या देर रात तक उन्हें ग्राहकों की संख्या तथा बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. सबसे बड़ी बात यह है कि आभूषण विक्रेताओं को सोने की ऊंची कीमत के कारण इसकी त्योहारी मांग कम होने की आशंका सता रही है.

सोने की ऊंची कीमतों से बिक्री प्रभावित

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा ने कहा कि कामकाजी दिन होने के कारण सुबह के समय लोगों की कम संख्या देखने को मिली, क्योंकि ज्यादातर लोग अपने-अपने ऑफिस चले गए हैं. हालांकि, हमें दोपहर दो-ढाई बजे से देर शाम तक ग्राहकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सोने की ऊंची कीमतों के हिसाब से बिक्री प्रभावित होगी. इस धनतेरस पर कारोबार पिछले साल की तुलना में 5% कम या पिछले साल के बराबर रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि हमें इस धनतेरस पर 20 टन बिक्री की उम्मीद है, जो पिछले साल के बराबर है. हालांकि, सोने की ऊंची कीमतों से बिक्री प्रभावित हो सकती है।’’

सोने की कीमत 81 हजार के पार

ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 400 रुपये घटकर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गई. 99.9% और 99.5% प्योर सोने की कीमत शनिवार को 81,500 रुपये और 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गई थी. हालांकि, चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.

इसे भी पढ़ें: 70 साल के बुजुर्गों को पीएम मोदी का दिवाली गिफ्ट, 33 राज्यों में हेल्थ केयर स्कीम आयुष्मान भारत शुरू

सर्राफा बाजार में सोने की चमक बरकरार

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के चेयरमैन (पूर्वी क्षेत्र) ने कहा ककि वैश्विक अनिश्चितताओं तथा भू-राजनीतिक स्थितियों के बीच सोने की चमक कायम है, जबकि चांदी एक किफायती विकल्प के रूप में लोकप्रिय बनी है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) ने अनुमान लगाया गया है कि चांदी की कीमतें संभावित रूप से सोने से आगे निकल सकती हैं. एमओएफएसएल का अनुमान है कि औद्योगिक मांग तथा सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी के कारण 12-15 महीने के भीतर एमसीएक्स पर चांदी 1,25,000 रुपये तक पहुंच सकती है. वहीं, सोना 81,000 से 86,000 रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और सुपर स्टार खेसारी लाल में जादे मालदार कौन?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel