22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diesel News Today: अक्टूबर में डीजल की बिक्री बढ़ी, कोल इंडिया ने 6.4 प्रतिशत ज्यादा किया उत्पादन

Diesel News Today: इसकी वजह त्योहारी सीजन से पहले औद्योगिक गतिविधियों के तेज होने के साथ ईंधन की मांग बढ़ना है.

नयी दिल्ली: अक्टूबर में डीजल की रिकॉर्ड बिक्री हुई है, तो कोल इंडिया का उत्पादन भी बढ़ा है. भारत में डीजल की बिक्री कोविड-पूर्व के स्तर को पार कर गयी है, जबकि कोयला के उत्पादन में 6.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी. महामारी शुरू होने के बाद से केवल दूसरी बार हुआ है, जब डीजल की इतनी बिक्री हुई है.

इसकी वजह त्योहारी सीजन से पहले औद्योगिक गतिविधियों के तेज होने के साथ ईंधन की मांग बढ़ना है. प्रारंभिक बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की डीजल बिक्री 58.6 लाख टन थी, जो 2019 में इसी महीने की तुलना में 1.3 प्रतिशत अधिक थी.

इससे पहले अक्टूबर, 2020 में भी डीजल की बिक्री महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गयी थी. हालांकि, अक्टूबर 2021 की बिक्री पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 5.08 प्रतिशत कम है. भारत में पेट्रोलियम उत्पादों की कुल खपत में डीजल की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है.

Also Read: मध्य प्रदेश-राजस्थान में 120 रुपये हुआ पेट्रोल का भाव, यहां एक लीटर की कीमत सिर्फ 3 रुपये

आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोल की बिक्री अक्टूबर, 2021 में एक साल पहले की तुलना में करीब चार प्रतिशत वृद्धि के साथ 24.8 लाख टन रही. पेट्रोल की खपत इस साल की शुरुआत में महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गयी थी.

विमान ईंधन की मांग में गिरावट जारी

कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की शुरुआत से पहले मार्च में ईंधन की मांग लगभग सामान्य स्तर पर पहुंच गयी थी. हालांकि, विमान ईंधन एटीएफ की मांग में गिरावट जारी है. अक्टूबर में एटीएफ की बिक्री 4,34,600 टन रहीं, जो महामारी-पूर्व के 2019 के स्तर से 34 प्रतिशत कम है. अक्टूबर में रसोई गैस एलपीजी की बिक्री भी छह प्रतिशत बढ़कर 25 लाख टन हो गयी.

कोल इंडिया का उत्पादन अक्टूबर में 6.4 प्रतिशत बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन अक्टूबर में सालाना आधार पर 6.4 प्रतिशत बढ़कर 4.98 करोड़ टन पर पहुंच गया. देश के बिजली संयंत्रों में कोयले की कमी के बीच यह एक अच्छी खबर है. अक्टूबर, 2020 में कंपनी ने 4.68 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था.

Also Read: कोल इंडिया में नौकरी का मौका, 500 से ज्यादा पदों के लिए निकली वैकेंसी, जानें किस विभाग में कितनी सीट रिक्त

चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह अप्रैल-अक्टूबर में कोल इंडिया का उत्पादन 5.9 प्रतिशत बढ़कर 29.96 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 28.28 करोड़ टन रहा था. कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट के जरिये कोल इंडिया के प्रयासों की सराहना की. देश के कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है. कंपनी का 2023-24 तक एक अरब डॉलर का उत्पादन हासिल करने का लक्ष्य है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel