22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IndiGo के मोबाइल ऐप्प से फ्लाइट टिकट बुक कराने पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा

विमानन कंपनी इंडिगो ने जानकारी दी है कि मोबाइल एप्प के जरिए फ्लाइट का टिकट बुक कराने पर ग्राहकों को छूट मिलेगी. कंपनी का कहना है कि इंडिगो ऐप्प के साथ आपको अपनी उंगलियों पर सुविधाओं की पूरी दुनिया मिल जाएगी.

IndiGo Discount Offer : हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशबरी है. सस्ती हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने वाली विमानन कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए मोबाइल एप्प के जरिए टिकट बुक कराने पर अपने ग्राहकों को छूट का ऑफर दे रही है. विमानन कंपनी इंडिगो ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया साइट ट्विटर के जरिए अपने ग्राहकों को दिया है.

उंगलियों पर सुविधाओं की दुनिया

सोशल मीडिया के जरिए विमानन कंपनी इंडिगो ने जानकारी दी है कि मोबाइल एप्प के जरिए फ्लाइट का टिकट बुक कराने पर ग्राहकों को छूट मिलेगी. कंपनी का कहना है कि इंडिगो ऐप्प के साथ आपको अपनी उंगलियों पर सुविधाओं की पूरी दुनिया मिल जाएगी. कंपनी ने फ्लाइट का टिकट बुक कराने वाले ग्राहकों से कहा है कि आप इंडिगो के मोबाइल ऐप्प को डाउनलोड करें और अपने मोबाइल फोन की तरह स्मार्ट बनें.

फ्लाइट बुकिंग पर 1000 रुपये तक छूट

ट्विटर पर इंडिगो ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है, ‘अभी-अभी पता चला कि मुझे अपने इंडिगो फ्लाइट टिकट पर 1000 रुपये की छूट मिल सकती है. मुझे बस इतना करना था कि ऐप डाउनलोड करना था! आप इसे ‘6EINT’ और ‘6EDOM’ कोड के साथ भी हासिल कर सकते हैं.’ ट्वीट में कहा गया है, ‘पेश है इंडिगो का अब तक का पहला ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर, जहां आपको सभी फ्लाइट बुकिंग पर 1000 रुपये तक की छूट मिलती है.’

Also Read: IndiGo Sweet 16 Anniversary Sale: इंडिगो लायी सस्ते हवाई सफर का जबरदस्त ऑफर, देखें रूट्स और फेयर की डीटेल

किस पर कितनी छूट

  • आपको बता दें कि कोडशेयर फ्लाइट के लिए कोड 6EINT का इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये की छूट मिल सकती है.

  • अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 6EINT कोड का इस्तेमाल करने पर 500 रुपये की छूट पा सकते हैं.

  • इसके अलावा, घरेलू उड़ानों के लिए फ्लेक्सी फेयर पर 350 रुपये की छूट मिलेगी

  • कोड 6EDOM का इस्तेमाल करके नियमित और वापसी किराए पर 200 की छूट का लाभ हासिल कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel