26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में 30 नवंबर तक वैध रहेंगे डीएल और फिटनेस सर्टिफिकेट, केजरीवाल सरकार ने दी बड़ी राहत

परिवहन विभाग की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस सर्टिफिकेट को रिन्यू कराने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2021 तय की गई थी, लेकिन इनकी वैधता 30 नवंबर 2021 तक बनी रहेगी.

नई दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने यहां के वाहन मालिकों को बड़ी राहत देते हुए ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और फिटनेस सर्टिफिकेट की वैधता आगामी 30 नवंबर 2021 तक बढ़ा दिया है. बताया यह जा रहा है कि इस दौरान अगर किसी के ड्राइविंग लाइसेंस या फिटनेस सर्टिफिकेट की वैधता समाप्त हो गई है, तो परिवहन विभाग की ओर से उस पर कार्रवाई नहीं की जाएगी. इस बाबत परिवहन विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया है.

परिवहन विभाग की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस सर्टिफिकेट को रिन्यू कराने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2021 तय की गई थी, लेकिन इनकी वैधता 30 नवंबर 2021 तक बनी रहेगी. हालांकि, कोरोना काल में अहम दस्तावेजों को रिन्यू कराने की खातिर सरकारी कार्यालयों में भारी भीड़ उमड़ रही है. कार्यालयों में जमा हो रही भीड़ को देखते हुए सरकार ने इनकी वैधता अवधि को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है.

आठवीं बार बढ़ाई गई वैधता अवधि

बता दें कि वाहनों से जुड़े दस्तावेजों की वैधता को सरकार ने कई बार बढ़ाया है. इसकी शुरुआत 30 मार्च 2020 से हुई थी, उसके बाद इसे 9 जून 2020, 24 अगस्त 2020, 27 दिसंबर 2020, 26 मार्च 2021, 17 जून 2021 और फिर 30 सितंबर 2021 किया गया. अब 8वीं बार इसे बढ़ाकर 30 नवंबर 2021 किया गया है.

Also Read: Driving License Test: ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में पास-फेल अब एमवीआई की नहीं, कंप्यूटर की चलेगी मर्जी, जानें…
घर बैठे ऑनलाइन रिन्यू करा सकते हैं इंश्योरेंस

हालांकि, सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि सड़क पर चलने वाली गाड़ियों के पास इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट होना जरूरी है. ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि इंश्योरेंस तो घर बैठे ऑनलाइन ही रिन्यू हो सकता है और प्रदूषण सर्टिफिकेट कहीं से भी बनवाए जा सकते हैं. इसके लिए कई आउटलेट्स खोले गए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel