26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Festive Season Sale की तैयारी में जुटी ई-काॅमर्स कंपनियां, 36% ऑनलाइन सेलर्स पेश करेंगे नये प्रोडक्ट्स

मीशो-कन्तार की तरफ से जारी सर्वेक्षण के अनुसार, 34 प्रतिशत विक्रेताओं की इस त्योहारी सीजन में प्रचार और छूट पर ध्यान केंद्रित करने की योजना हैं. सर्वेक्षण में लगभग 32 प्रतिशत छोटे कारोबारियों ने यह भी कहा कि वे त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त माल (स्टॉक) खरीदते हैं.

Festive Season Sale: देश में आगामी त्योहारी सीजन से पहले तीन में से एक सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) ऑनलाइन माध्यम से बिक्री के लिए नए उत्पाद पेश करने की योजना बना रहे हैं. मीशो-कन्तार की तरफ से जारी सर्वेक्षण के अनुसार, 34 प्रतिशत विक्रेताओं की इस त्योहारी सीजन में प्रचार और छूट पर ध्यान केंद्रित करने की योजना हैं.

प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियां 23 सितंबर से अपनी त्योहारी सीजन की बिक्री शुरू कर रही हैं. सॉफ्टबैंक समर्थित मीशो (Meesho) को छोड़कर अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) और मिन्त्रा (Myntra) ने इसी तिथि से अपनी त्योहारी बिक्री शुरू करने की घोषणा की है. सर्वेक्षण में कहा गया कि अध्ययन में भाग लेने वाले कुल विक्रेताओं में से 36 प्रतिशत ने कहा है कि वे आगामी त्योहारी सीजन से पहले नए उत्पाद पेश करेंगे. वहीं, 34 प्रतिशत विक्रेताओं ने प्रचार और छूट पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है.

सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, महत्वपूर्ण रूप से 33 प्रतिशत विक्रेताओं ने कहा है कि वे ग्राहक संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए त्योहारी सीजन से पहले उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार के लिए निवेश करेंगे. यह सर्वेक्षण ऑनलाइन माध्यम से अपने उत्पाद बेचने वाले 787 विक्रेताओं की राय पर आधारित है. इसमें सूरत, जयपुर, पुणे, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर, तिरुपुर, सलेम, इरोड, कोयंबटूर, पानीपत, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता, पटना और कटक समेत महानगरों और पहली तथा दूसरी श्रेणी के शहरों से विक्रेताओं ने भाग लिया. सर्वेक्षण में लगभग 32 प्रतिशत छोटे कारोबारियों ने यह भी कहा कि वे त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त माल (स्टॉक) खरीदते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel