22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elon Musk On Wikipedia : एलन मस्क ने विकिपीडिया को दिया ऑफर, नाम बदलो, 1 अरब डॉलर पाओ

Elon Musk On Wikipedia : अक्टूबर 2023 में एलन मस्क ने विकिपीडिया को एक अरब डॉलर देने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन शर्त यह थी कि विकिपीडिया को अपना नाम बदलकर 'डिकिपीडिया' करना होगा.

Elon Musk On Wikipedia: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर विकिपीडिया को नाम बदलने के लिए 1 अरब डॉलर देने का प्रस्ताव दोहराया है. एलन मस्क ने ट्वीट्स की एक थ्रेड में कहा कि उनका यह ऑफर अब भी कायम है. यह प्रतिक्रिया उन्होंने ट्विटर यूजर ‘John’s Memes’ के एक पोस्ट के जवाब में दी. उस पोस्ट में यूजर ने पूछा था, “क्या यह ऑफर अब भी है @elonmusk?” इसके जवाब में मस्क ने लिखा, “ऑफर अब भी कायम है. कर डालो…”.

नाम बदलकर ‘डिकिपीडिया’ करने का मजाकिया प्रस्ताव

अक्टूबर 2023 में एलन मस्क ने विकिपीडिया को एक अरब डॉलर देने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन शर्त यह थी कि विकिपीडिया को अपना नाम बदलकर ‘डिकिपीडिया’ करना होगा. एक ट्विटर यूजर पिएट (Piet) ने एक मीम साझा किया जिसमें एक व्यक्ति के सिर पर ‘विकिपीडिया’ लिखा था और कैप्शन था “जब मैं विकिपीडिया पर पेज खोलता हूं, तो वह आर्थिक सहायता मांगता है.” इस पर मस्क ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “हर बार” और इसके साथ एक स्माइली इमोजी जोड़ी.

विकिपीडिया को दान न देने की अपील

पिछले साल के अंत में, एलन मस्क ने अपने समर्थकों से विकिमीडिया फाउंडेशन (Wikipedia की मूल संस्था) को दान न देने की अपील की. मस्क ने विकिपीडिया पर संपादन अधिकारों में असंतुलन और उनके “Diversity, Equity, and Inclusion (DEI)” प्रयासों पर खर्च को लेकर आपत्ति जताई. उन्होंने ट्वीट किया:

“Wikipedia को तब तक दान न दें जब तक वे संपादन में संतुलन बहाल नहीं करते.” यह टिप्पणी उन्होंने तब की जब ‘Libs of TikTok’ अकाउंट ने विकिपीडिया के बजट का एक चार्ट साझा किया. उस चार्ट में दिखाया गया था कि विकिपीडिया ने अपने 2023-24 के $177 मिलियन बजट का 29% हिस्सा ‘समावेशन और सुरक्षा’ जैसे कार्यक्रमों पर खर्च किया.

Also Read: इंतजार हुआ खत्म! भारत में लॉन्च होने जा रही है Tesla, जानिए कारों की कीमत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel