28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EPF और बैंक अकाउंट में दर्ज डिटेल्स मिसमैच करने पर पैसों की नहीं होगी निकासी, जानिए कैसे किया जा सकता है ठीक

अगर आपके बैंक अकाउंट और पीएफ खाते की जानकारी मैच नहीं कर रही है, तो ईपीएफओ इसे दुरुस्त करने के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट की सुविधा मुहैया करा रहा है.

EPF Latest News : अक्सरहां, लोगों के बैंक अकाउंट में दी गई जानकारी पीएफ खाते में दी गई डिटेल से मैच नहीं करती है. ऐसी स्थिति में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्य कर्मचारियों को पीएफ खाते से पैसों की निकासी करते समय परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. आइए, जानते हैं कि बैंक अकाउंट और पीएफ खाते की गलतियों को ठीक कैसे किया जा सकता है…?

ऑनलाइन रिक्वेस्ट की सुविधा दे रहा ईपीएफओ

अगर आपके बैंक अकाउंट और पीएफ खाते की जानकारी मैच नहीं कर रही है, तो ईपीएफओ इसे दुरुस्त करने के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट की सुविधा मुहैया करा रहा है. अब के पहले बदलाव करने के लिए कर्मचारी और एम्प्लॉयर दोनों को ज्वॉइंट रिक्वेस्ट देनी होती थी. अब ईपीएफओ ने ऑनलाइन रिक्वेस्ट की सुविधा दी है. कर्मचारी से रिक्वेस्ट मिलने के बाद सिस्टम उसकी तुलना आधार डाटा से करेगा. वेरिफिकेशन के बाद यह रिक्वेस्ट नियोक्ता के लॉगइन पर भेजी जाएगी. इसके बाद बदलाव की प्रक्रिया की जाएगी.

ऑनलाइन सही कराने की क्या है प्रक्रिया

एम्प्लॉयर के लिए क्या है प्रक्रिया

  • एम्प्लॉयर पोर्टल पर लॉगइन कर मेंबर डिटेल्स चेंज रिक्वेस्ट पर क्लिक कर बदलावों को देख सकते हैं.

  • एम्प्लॉयर जानकारी चैक कर उसे अप्रूव करेंगे. अप्रूवल के बाद नियोक्ता स्टेटस अपडेट चैक कर सकते हैं.

  • इसके बाद नि‍योक्ता रि‍क्वेस्ट को EPFO ऑफि‍स भेजेंगे. जहां फील्ड ऑफि‍सर क्रॉस चैक करेंगे.

  • इसके बाद रीजनल प्रोवि‍डेंट फंड कमि‍श्नर ऑफिस से डीटेल सही होने पर अप्रूव कर दिया जाएगा.

ऑफलाइन ऐसे करें सुधार?

अगर कोई ऑफलाइन अपने विवरण में सुधार करना चाहता है तो उसे इससे संबंधित फॉर्म भरकर और एम्प्लॉयर से भरवाकर EPFO ऑफिस में भेजना होगा. वहां उसकी डिटेल्स चैक करके, आपके खाते में अपडेट कर दी जाएगी. इस नंबर पर 7738299899 SMS करके भी जानकारी ले सकते हैं. मेंबर्स रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 मिस्ड कॉल करके PF खाते में कितना अमाउंट है, कितना बैलेंस है, यह जानकारी ली जा सकती है.

Also Read: EPFO के 6.5 करोड़ मेंबरों के लिए जरूरी खबर! पीएफ खाते में जल्द ही आने वाला ब्याज का पैसा, ऐसे चेक करें बैलेंस

गलत डिटेल्स पर पैसा निकालना कठिन

अगर आपने ईपीएफओ में गलत बैंक डिटेल्स भर दी हैं तो आप PF का पैसा नहीं निकाल सकेंगे. वह इसलिए क्योंकि आप जो डिटेल्स ईपीएफओ में दर्ज कराते हैं उसी अकाउंट में आपका पैसा आता है. अगर आपकी बैंक डिटेल्स गलत होंगी, तो आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है. ईपीएफओ के पास दर्ज बैंक अकाउंट सही हो और वह अकाउंट यूएएन से लिंक्ड हो.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel