25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौकरी बदलने पर अब खुद से करें पीएफ अकाउंट अपडेट, नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर, जानिए आसान प्रोसेस

जब आप नौकरी बदलते है तो आपका पीएफ अकाउंट भी बदल जाता है. कभी कभी कुछ गड़बड़ी या देर सवेर करने से पीएफ अकाउंट में जमा फंड भी अटक जाता है. ऐसे में ईपीएफओ की ओर से आपके लिए एक अच्छी खबर है. आपको पता होगा कि पहले किसी कंपनी में आगर आप नौकरी छोड़ देते थे तो पीएफ खाते में नौकरी छोड़ने की तारीख (Date of Exit) अपडेट करने के लिए हफ्तों ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे.

जब आप नौकरी बदलते है तो आपका पीएफ अकाउंट भी बदल जाता है. कभी कभी कुछ गड़बड़ी या देर सवेर करने से पीएफ अकाउंट में जमा फंड भी अटक जाता है. ऐसे में ईपीएफओ की ओर से आपके लिए एक अच्छी खबर है. आपको पता होगा कि पहले किसी कंपनी में आगर आप नौकरी छोड़ देते थे तो पीएफ खाते में नौकरी छोड़ने की तारीख (Date of Exit) अपडेट करने के लिए हफ्तों ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब सबकुछ आसान हो गया है. अब कर्मचारी अपनी नौकरी छोड़ने की तिथि को खुद से अपडेट कर सकते हैं.

नौकरी छोड़ने की तारीख खुद कर सकते हैं अपडेट: बता दें, ईपीएफओ (EPFO) ने अपने खाताधारकों के लिए एक ऑनलाइन सुविधा शुरू की है. जिसके तहत ईपीएफ खाताधाकर अपनी नौकरी छोड़ने की तारीख को खुद से ही अपडेट कर सकते हैं. इसका मतलब है कि, वो खुद अपने डॉब छोड़ने की तारीख को अपडेट कर सकते हैं. कुछ आसान से स्टेप के जरिए आप अपना खाता अपड़ेट कर सकते हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट

  • आधिकारिक बेवसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर लागिन करें.

  • फिर UAN और पासवर्ड के साथ लॉग डालकर लॉगिन करें.

  • फिर साइट के Manage पर जाएं और Mark Exit पर क्लिक करें.

  • सलेक्ट इम्प्लायमेंट से पीएफ अकाउंट नंबर चुनें.

  • नौकरी छोड़ने की तारीख अपडेट कर दें.

  • इसके बाद ओटीपी के लिए Request बटन पर क्लिक करें

  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज कर दें.

  • ओटीपी दर्ज करने के बाद अपडेट पर क्लिक करें

  • फिर ओके पर क्लिक कर दें.

  • आपका डेट ऑफ एग्जिस्ट सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगा.

नोट- आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा है तबही आपके पास ओडीपी आएगा.

ईपीएफओ के मुताबिक, आगर आप जॉब छोड़ देते हैं, और आप अपने नौकरी छोड़ने की तिथि अपडेट नहीं करते तो आप अपने ईपीएफ खाते से पैसे नहीं निकाल सकते. इसके अलावा आप पिछली कंपनी के खाते को नए कंपनी में भी ट्रांसफर वहीं कर पाएंगे. लेकिन, अब ईपीएफओ की इस नई सुविधा से Date of Exit डालना काफी आसान हो गया है.

Posted by; Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel