23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Financial Mistakes: अपने 20s में बंद करें ये गलतियां करना, वरना पछताना पड़ेगा

Financial Mistakes: हम सब जब अपने 20s में करियर की शुरूआत करते है, तो हम कई गलतियां भी करते है. जिनमें से कुछ फाइनेंशियल गलतियां भी होती है. इस आर्टिकल में जानिए कौन कौन सी गलती करने से हमें बचना चाहिए.

Financial Mistakes: आपकी 20s यानी जिंदगी की वो शुरुआत, जहां करियर बनाना है, सपनों को उड़ान देनी है और अपने पैरों पर खड़ा होना है. लेकिन इसी दौर में कुछ छोटी-छोटी आर्थिक गलतियां हम करते हैं, जो आगे चलकर बड़ी परेशानी बन सकती हैं.

क्रेडिट कार्ड का बेतहाशा इस्तेमाल

क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करना आसान तो है, लेकिन अगर आप इसे लिमिट से ज़्यादा इस्तेमाल करने लगते हैं और टाइम पर भुगतान नहीं कर पाते, तो यह धीरे-धीरे भारी कर्ज में बदल सकता है. बिना जरूरत के खर्च से बचें और क्रेडिट कार्ड को सोच-समझकर इस्तेमाल करें.

“अगले महीने सैलरी आ जाएगी” वाली सोच

आज खर्च कर लेना और सैलरी आने पर संभालने की सोच बहुत आम है. लेकिन यह आदत फाइनेंशियल प्लानिंग को बिगाड़ देती है. आपात स्थिति में पैसे की कमी महसूस होती है. इस सोच से बाहर आकर खर्च से पहले बजट बनाना जरूरी है.

सोशल मीडिया की लाइफस्टाइल के पीछे भागना

इंस्टाग्राम और फेसबुक पर दूसरों की चमकती ज़िंदगी देखकर वैसा ही लाइफस्टाइल अपनाना जैसे महंगे कपड़े, गाड़ियां या ट्रैवल आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. याद रखें, दिखावे की दौड़ में दौड़ने से बेहतर है अपनी असली जरूरतों पर फोकस करना.

इमरजेंसी फंड न बनाना

20s में ज्यादातर लोग सेविंग को नजरअंदाज कर देते हैं. जबकि आपको कम से कम 6 महीने का खर्च इमरजेंसी फंड में रखना चाहिए. ये पैसा मेडिकल इमरजेंसी, नौकरी जाने या किसी अन्य अचानक स्थिति में बेहद काम आता है.

बिना जानकारी निवेश करना

जल्दबाज़ी में स्टॉक मार्केट, बीमा या फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाना नुकसान पहुंचा सकता है. निवेश से पहले सही रिसर्च करें या फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लें.

सिर्फ नौकरी पर निर्भर रहना

आज की दुनिया में सिर्फ एक सैलरी सोर्स काफी नहीं है. 20s में साइड हसल, फ्रीलांसिंग या कोई नया स्किल सीखकर एक्स्ट्रा इनकम के रास्ते ढूंढना बेहद फायदेमंद हो सकता है।

आपकी 20s में लिए गए सही आर्थिक फैसले भविष्य की नींव बनाते हैं। नियमित बचत करें, बजट बनाएं, सोशल मीडिया की दिखावे की दुनिया से दूर रहें और पैसे के मामले में समझदारी दिखाएं. यही आपकी आर्थिक आज़ादी की असली शुरुआत होगी.

Also Read: SIP Explained: छोटी बचत, बड़ा धमाका, एसआईपी से करें अपने सपनों की शुरुआत!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel