27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

FD Interest Rate: किस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर होगा सबसे ज्यादा फायदा, यहां देखें ब्याज दरें

Fixed Deposit Interest Rate: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) जैसे बैंकों ने हाल ही में FD पर दी जाने वाली ब्याज की दरों में वृद्धि कर दी है. एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दरें आपको इन बैंकों में मिलेंगी.

Fixed Deposit Interest Rate: अगर आप बाजार में निवेश करने से कतराते हैं और सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, तो बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करना आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है. बैंक में पैसे जमा करने से पहले यह देखना जरूरी होता है कि आपके पैसे पर कितना ब्याज आपको मिलने वाला है. बैंकों में जमा पर ब्याज दरें बहुत कम मिलती हैं. लेकिन, लोगों को आकर्षित करने के लिए बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाना शुरू कर दिया है.

अभी हाल में तीन बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) जैसे बैंकों ने हाल ही में FD पर दी जाने वाली ब्याज की दरों में वृद्धि कर दी है. एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दरें आपको इन बैंकों में मिलेंगी.

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों में वृद्धि करने का ऐलान किया है. इस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नयी दरें 12 अप्रैल 2022 से लागू हो चुकी हैं. अब कोटक बैंक 7 दिन से 10 साल तक की FD पर 2.50फीसदी से 5.60फीसदी तक का ब्याज दर दे रहा है. पूरी लिस्ट इस प्रकार है-

  • 7 – 14 दिन 2.50 फीसदी

  • 15 – 30 दिन 2.50 फीसदी

  • 31 – 45 दिन 2.75 फीसदी

  • 46 – 90 दिन 2.75 फीसदी

  • 91 – 120 दिन 3.00 फीसदी

  • 121 – 179 दिन 3.50 फीसदी

  • 180 दिन – 4.50 फीसदी

  • 181 दिन से 269 दिन 4.50 फीसदी

  • 270 दिन – 4.50 फीसदी

  • 271 दिन से 363 दिन – 4.50 फीसदी

  • 364 दिन – 4.75 फीसदी

  • 365 दिन से 389 दिन – 5.10 फीसदी

  • 390 दिन (12 महीने 25 दिन) – 5.2 फीसदी

  • 391 दिन – 23 महीने से कम 5.2 फीसदी

  • 23 महीने – 5.25 फीसदी

  • 23 महीने 1 दिन- 2 साल से कम – 5.25 फीसदी

  • 2 साल- 3 साल से कम – 5.3 फीसदी

  • 3 साल और उससे अधिक लेकिन 4 साल से कम – 5.45 फीसदी

  • 4 साल और उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम – 5.50 फीसदी

  • 5 साल और उससे अधिक और 10 साल तक – 5.60 फीसदी

HDFC बैंक

प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी ने भी 2 करोड़ से कम की FD पर ब्याज दरों में वृद्धि का ऐलान किया है. इस बैंक की नयी ब्याज दरें 6 अप्रैल 2022 से लागू हो चुकी हैं. एचडीएफसी बैंक आम जनता के लिए 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर 2.50 प्रतिशत से 5.60 प्रतिशत ब्याज दे रहा है.

  • 7 – 14 दिन – 2.50 फीसदी

  • 15 – 29 दिन – 2.50 फीसदी

  • 30 – 45 दिन – 3.00 फीसदी

  • 61 – 90 दिन – 3.00 फीसदी

  • 91 दिन – 6 महीने – 3.5 फीसदी

  • 6 महीने 1 दिन – 9 महीने – 4.4 फीसदी

  • 9 महीने 1 दिन लेकिन 1 साल से कम – 4.4 फीसदी

  • 1 साल – 5.10 फीसदी

  • 1 साल 1 दिन – 2 साल तक – 5.10 फीसदी

  • 2 साल 1 दिन – 3 साल तक – 5.20 फीसदी

  • 3 साल 1 दिन- 5 साल तक – 5.45 फीसदी

  • 5 साल 1 दिन – 10 साल तक – 5.60 फीसदी

बैंक ऑफ बड़ौदा

सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (एफडी) पर 22 मार्च से ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. ब्याज दरों में वृद्धि के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी ब्याज दरें 7 दिनों से 10 सालों के लिए 2.80 प्रतिशत से 5.55 प्रतिशत हो गयी है. ब्याज दरें इस प्रकार हैं-

  • 7 दिन से 14 दिन – 2.80 फीसदी

  • 15 दिन से 45 दिन – 2.80 फीसदी

  • 46 दिन से 90 दिन – 3.70 फीसदी

  • 91 दिन से 180 दिन – 3.70 फीसदी

  • 181 दिन से 270 दिन – 4.30 फीसदी

  • 271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम – 4.40 फीसदी

  • 1 साल – 5.00 फीसदी

  • 1 साल से ऊपर 400 दिन – 5.20 फीसदी

  • 400 दिन से अधिक और 2 साल तक – 5.20 फीसदी

  • 2 साल से अधिक और 3 साल तक – 5.20 फीसदी

  • 3 साल से अधिक और 5 साल तक – 5.35 फीसदी

  • 5 साल से अधिक और 10 साल तक – 5.35 फीसदी

  • 10 साल से अधिक पर – 5.10 फीसदी

Also Read : FD Calculator : जाने FD Interest rates कैसे पता करे ?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel