26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mutual Funds में करना चाहते हैं निवेश, जानें इन फ्लेक्सी कैप फंड के बारे में, निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न

Flexi Cap Mutual Funds: म्‍यूचुअल फंड्स की एक सबसे बड़ी खासियत है कि निवेशकों को उनकी पसंद के हर एसेट क्‍सास में निवेश का मौका मिलता है. इसमें एक कैटगेरी फ्लेक्‍सी कैप फंड्स की है.

Flexi Cap Mutual Funds: म्‍यूचुअल फंड्स में निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है. म्‍यूचुअल फंड की एक सबसे बड़ी खासियत है कि निवेशकों को उनकी पसंद के हर एसेट क्‍सास में निवेश का मौका मिलता है. इसमें एक कैटगेरी फ्लेक्‍सी कैप फंड्स की है. अगर निवेश की योजना बना रहे है तो पोर्टफोलियो में फ्लैक्‍सी कैप फंड्स को शामिल करना अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. रिस्‍क और रिटर्न में अच्‍छा बैलेंस रखने वाली इन फ्लेक्सी कैप फंड के बारे में जानिए, जहां निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिला है.

इन फ्लेक्सी कैप फंड्स में 1 साल में मिला 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

आंकड़ों पर गौर करें तो कई फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों ने एक साल में फिक्स्ड डिपॉजिट से कम रिटर्न दिया है. एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट के मुताबिक, दो फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने एक साल में नकारात्मक रिटर्न दिया है, जबकि दो योजनाओं ने 5% से कम रिटर्न दिया है. वहीं, 14 फ्लेक्सी कैप स्कीमें ऐसी भी हैं जिन्होंने अपने डायरेक्ट प्लान के तहत सिंगल डिजिट रिटर्न दिया है. हालांकि, डायरेक्ट प्लान के तहत 12 फ्लेक्सी कैप फंड एक साल में 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देने में कामयाब रहे हैं. ऐसी योजनाओं की सूची निम्नलिखित है.

JM Flexicap Fund के डायरेक्ट प्लान ने 17.15% का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 16.17% का रिटर्न दिया है. यह स्कीम S&P BSE 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 7.42% का रिटर्न दिया है.

HDFC Flexi Cap Fund के डायरेक्ट प्लान ने 16.93% का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 16.17% का रिटर्न दिया है. यह स्कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 7.25% का रिटर्न दिया है.

ICICI Prudential Flexicap Fund के डायरेक्ट प्लान ने 15.39% का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 13.95% का रिटर्न दिया है. यह स्कीम S&P BSE 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 7.42% का रिटर्न दिया है.

Quant Flexi Cap Fund के डायरेक्ट प्लान ने 13.14% का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 11.27% का रिटर्न दिया है. यह स्कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 7.25% का रिटर्न दिया है.

Invesco India Flexi Cap Fund के डायरेक्ट प्लान ने 12.07% का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 10.16% का रिटर्न दिया है. यह स्कीम S&P BSE 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 7.42% का रिटर्न दिया है.

Parag Parikh Flexi Cap Fund के डायरेक्ट प्लान ने 11.76% का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 10.70% का रिटर्न दिया है. यह स्कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 7.25% का रिटर्न दिया है.

Edelweiss Flexi Cap Fund के डायरेक्ट प्लान ने 11.29% का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 9.43% का रिटर्न दिया है. यह स्कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 7.25% का रिटर्न दिया है.

Kotak Flexicap Fund के डायरेक्ट प्लान ने 11.51% का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 10.49% का रिटर्न दिया है. यह स्कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 7.25% का रिटर्न दिया है.

Franklin India Flexi Cap Fund के डायरेक्ट प्लान ने 10.26% का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 9.46% का रिटर्न दिया है. यह स्कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 7.25% का रिटर्न दिया है.

Mahindra Manulife Flexi Cap Fund के डायरेक्ट प्लान ने 10.88% का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 8.72% का रिटर्न दिया है. यह स्कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 7.25% का रिटर्न दिया है.

DSP Flexi Cap Fund के डायरेक्ट प्लान ने 10.21 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 9.02 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 7.25% का रिटर्न दिया है.

Bank of India Flexi Cap Fund के डायरेक्ट प्लान ने 10.15% का रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 8.32% का रिटर्न दिया है. यह स्कीम S&P BSE 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 7.42% का रिटर्न दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel