26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौतम अदाणी को बड़ी राहत, अमेरिकी आरोप के बावजूद कर्जदाताओं और निवेशकों ने नहीं की कार्रवाई

Gautam Adani: अदाणी ग्रुप के पास वित्तीय बाजारों में विकास और भविष्य की पूंजी उपलब्धता के आधार पर डिस्क्रेशिनरी कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) को कम करने की गुंजाइश है. उसके पास बेहतर अर्निंग बिफोर टैक्स (एबिटा) और नकदी संतुलन है.

Gautam Adani: भारत के अरबपति उद्योगपति और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी को कर्जदाताओं और निवेशकों की ओर से बड़ी राहत मिली है. अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर्स की ओर सोलर एनर्जी का कांट्रैक्ट हासिल करने के लिए रिश्वतखोरी का आरोप लगाए जाने के बावजूद कर्जदाताओं और निवेशकों ने गौतम अदाणी के खिलाफ किसी प्रकार की नकारात्मक कार्रवाई नहीं की. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने शुक्रवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि अदाणी ग्रुप के पास कर्ज की अदायगी और कैपिटल एक्सपेंडिचर को पूरा करने के लिए पर्याप्त नकदी और ऑपरेटिंग कैश फ्लो मौजूद है.

अदाणी ग्रुप के पास बेहतर एबिटा

क्रिसिल की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अदाणी ग्रुप के पास वित्तीय बाजारों में विकास और भविष्य की पूंजी उपलब्धता के आधार पर डिस्क्रेशिनरी कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) को कम करने की गुंजाइश है. उसके पास बेहतर अर्निंग बिफोर टैक्स (एबिटा) और नकदी संतुलन है. इससे ऑपरेशन को बनाए रखने के लिए बाहरी कर्ज पर उसकी निर्भरता को कम करता है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता कि कितने पैसे में बनता है 1 वाला सिक्का, जान जाएगा तो खोल लेगा टकसाल

अदाणी ग्रुप की कंपनियों की रेटिंग निर्धारित करती है क्रिसिल

अपनी रिपोर्ट में रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘क्रिसिल रेटिंग्स ने इन घटनाक्रमों और अदाणी ग्रुप की फाइनेंशियल स्टैबिलिटी पर उनके संभावित प्रभाव पर गौर किया. एजेंसी की ओर से गौर की गई बातों में अदाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट, बॉण्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव और एजीईएल की 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर की बॉण्ड पेशकश को रद्द करना शामिल है.’’ क्रिसिल अदाणी ग्रुप की बुनियादी ढांचा समेत होल्डिंग यूनिट्स की भी साख (रेटिंग) निर्धारित करती है. क्रिसिल ने कहा, ‘‘ये ‘रेटिंग’ मुख्य रूप से उनके व्यवसाय और फाइनेंशियल रिस्क की मजबूती पर निर्भर होती हैं.

इसे भी पढ़ें: 30 नवंबर तक निपटा लें जरूरी काम, वरना 1 दिसंबर से रुक जाएगी पेंशन

अमेरिकी न्याय मंत्रालय और एसईसी ने लगाए हैं आरोप

अमेरिका के न्याय मंत्रालय और सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) ने न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले की अदालत में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के प्रमुख पदाधिकारियों गौतम अदाणी, सागर अदाणी और विनीत जैन के खिलाफ 20 नवंबर 2024 को अभियोग जारी करने के साथ दीवानी शिकायत की थी. ये आरोप सिक्योरिटी धोखाधड़ी, वायर धोखाधड़ी और एसईसी दिशानिर्देशों के उल्लंघन से संबंधित हैं. इस कारण एजीईएल के बॉण्ड पेशकश दस्तावेजों में रिश्वत रोधी और भ्रष्टाचार रोधी नीतियों के संबंध में झूठे और भ्रामक बयान दिए गए.

इसे भी पढ़ें: दिसंबर में छुट्टियों की भरमार, जानें कितने दिन खुला रहेगा आपका बैंक?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel