25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशी बैंकों से कर्ज लेने की तैयारी में गौतम अदाणी, छह बैंकों से बातचीत जारी

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर शेयरों में हेराफेरी और लेखा धोखाधड़ी आरोप लगाया था. हालांकि, अदाणी ग्रुप की ओर से शॉर्ट सेलर कंपनी के आरोपों को खंडन भी किया गया है, लेकिन ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली अब भी बदस्तूर जारी है.

नई दिल्ली : अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद संपत्ति में भारी गिरावट का सामना कर रहे गौतम अदाणी ने कर्ज लेने के लिए अब विदेशी बैंकों का दरवाजा खटखटाया है. मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि अदाणी ग्रुप की एज कॉनेक्स के साथ संयुक्त उपक्रम बनाकर कर्ज के लिए करीब छह विदेशी बैंकों से बातचीत चल रही है. इसके तहत कंपनी करीब 1800 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज जुटाने की तैयारी में लगी हुई है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप ने निवेशकों को बताया कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट के बाद जपान और यूरोपीय बैंकों ने संकटग्रस्त ग्रुप पर एक बार फिर अपना भरोसा जताया है. अरबपति भारतीय कारोबारी गौतम अदाणी के नेतृत्व में ग्रुप के सात सूचीबद्ध शेयरों के बाजार मूल्य में लगभग 120 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. अदाणी ग्रुप की सात सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार मूल्य में यह गिरावट हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी की रिपोर्ट में शेयरों में हेराफेरी और लेखा धोखाधड़ी के आरोपों के बाद दर्ज की गई.

क्या है योजना

सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, डेटा सेंटर प्रोवाइडर अदाणी कॉनेक्स प्राइवेट लिमिटेड इस फंड का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय के लिए करेगी. नाम न छापने की शर्त पर सूत्रों ने मीडिया को बताया कि अगले कुछ सप्ताह में कर्ज के सौदे पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं. हालांकि, अदाणी ग्रुप ने इस मामले पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार किया है.

Also Read: EPFO के 6 करोड़ मेंबरों के लिए जरूरी खबर, अदाणी ग्रुप की कंपनियों में लगा है आपका पैसा, जानिए पूरा मामला

शेयरों की बिकवाली बदस्तूर जारी

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर शेयरों में हेराफेरी और लेखा धोखाधड़ी आरोप लगाया था. हालांकि, अदाणी ग्रुप की ओर से शॉर्ट सेलर कंपनी के आरोपों को खंडन भी किया गया है, लेकिन ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली अब भी बदस्तूर जारी है. वहीं, अदाणी मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक समिति का गठन किया है. इसके साथ ही, बाजार विनियामक सेबी भी इस मामले की जांच कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel