23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगर आपके पास है बैंक में एफडी, तो आप आसानी से बना सकते हैं Credit Card, मिलेगा ये लाभ, यहां जानिए पूरा डिटेल

अब आप अपने एफडी के आधार पर बड़े आराम से क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि एफडी के बदले मिलने वाले इस क्रेडिट कार्ड में आपको ब्याज काफी कम देना होगा. जानिए और क्या मिलेगी सुविधा.

Credit Card News: क्या आपके पास क्रेडिट कार्ड है. क्या आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं. अगर आपके पास बैंक अकाउंट (Bank Account) है, लेकिन इसके बाद भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी नहीं हो पाया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. और न ही बार-बार बैंक के चक्कर लगाने की दरकार है. क्योंकि अब आप अपने फिक्स डिपोजित (Fixed Deposite) के आधार पर भी क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं.

जी हां, अब आपकी एफडी (FD) के आधार पर भी आपको क्रेडिट कार्ड मिल सकता है. सबसे खास बात यह है कि एफडी के बदले मिलने वाले इस क्रेडिट कार्ड में आपको ब्याज काफी कम देना होगा. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड वे लोग भी बना सकते हैं, कि जिनका क्रेडिट स्कोर कम है. तो अगर आपके पास बैंक में एफडी अकाउंट है तो आप बड़े आराम से क्रेडिट कार्ट बनवा सकते हैं.

खास बातें:-

  • कई मायनों में एफडी वाले क्रेडिट कार्ड बेहतर

  • एफडी वाले क्रेडिट कार्ड में रेट ऑफ इंट्रेस्ट काफी कम

  • कम सिविल स्कोर वाले लोग भी बनवा सकते हैं क्रेडिट कार्ड

  • इस कार्ड को बनाने के लिए बार बार बैंक दौड़ना नहीं पड़ता

कैसे बनाएं एफडी क्रेडिट कार्ड: सबसे पहले यह जान लें कि एफडी बेस्ड क्रेडिट कार्ड उन्हीं लोगों का जारी किया जाता है जिसके पास बैंक में एफडी अकाउंट होता है. इस जमा एफडी के 80 फीसदी हिस्से का बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करता है. सबसे बड़ी बात कि अगर किसी कारण आप बैंक क्रेडिट की रकम को नहीं चुकाते तो आपके एफडी से बैंक पैसे काट लेगा.

किन बैंकों में मिल रहा है क्रेडिट कार्ड की सुविधा: अपने एफडी के एवज में अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेने का मन बना रहे है तो, जान लीजिए आप कई बैकों से एफडी के बदले क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं. आप एबीआई (SBI), एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत कई और बैंकों से यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: 75th independence day : देश के ‘गुमनाम’ नायकों को सम्मानित करेगी मोदी सरकार, 146 नामों की सूची तैयार

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel