22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोना हुआ महंगा तो बदल गया ट्रेंड, शादी के लिए इस तरीके से नए गहने खरीद रहे लोग

Gold Buying Trend: सोने की कीमत 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने के बाद शादी के सीजन में लोगों का गहने खरीदने का तरीका बदल गया है. अब लोग पुराने गहने, सिक्के और बार बेचकर या रिसाइकल कराकर नए गहने बनवा रहे हैं.

Gold Buying Trend: शादी का सीजन शुरू होने से पहले देश के सर्राफा बाजारों में सोने का भाव एक बार फिर आसमान पर पहुंच गया है. अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर की वजह से शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 6,250 रुपये उछलकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. सर्राफा बाजारों में कीमतों में तेजी आने के बाद शादी के लिए सोने के नए आभूषणों की खरीद का नया ट्रेंड शुरू हो गया है. लोग पुराने गहने, सिक्के और सोने के बार को बेचकर नए गहने खरीद रहे हैं.

सोने के गहनों की बिक्री में गिरावट

बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन के मेंबर और आभूषण कारोबारी संजय कोठारी के अनुसार, सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई लेवल पर है. इसके चलते लोग सोने के नए आभूषणों की खरीद करने से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि शादी के सीजन के लिए करीब 80% से अधिक ग्राहक गोल्ड की रिसाइकलिंग करवा रहे हैं. इसका मतलब यह हुआ कि पुराने गहनों को ही नया करा रहे हैं. इसमें उन्हें केवल मेकिंग चार्ज का ही भुगतान करना पड़ रहा है. वे यह भी कहते हैं कि कई लोग पुराने गहनों को बेचकर नए गहने बनवा रहे हैं. इतना ही नहीं, लोग सोने के सिक्के भी बेच रहे हैं.

सोने के पुराने गहनों की बिक्री पर आने वाली लागत

जब ग्राहक पुराने गहने बेचते हैं, तो उन्हें कुछ कटौतियों का सामना करना पड़ता है.

  • जीएसटी और मेकिंग चार्ज: पुराने गहनों की बिक्री पर जीएसटी, बाजार मूल्य कटौती और मेकिंग चार्ज आदि माइनस किया जाता है, जिससे उन्हें मिलने वाले पैसे घट जाते हैं.
  • नए गहनों की खरीद पर अतिरिक्त शुल्क: नए गहने खरीदते समय, मेकिंग चार्ज (जो 10% से 25% तक हो सकता है) और 3% जीएसटी का भुगतान करना पड़ता है.​

सोने की कीमतों में तेजी के कारण

विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतों में वृद्धि के पीछे कई वैश्विक कारण हैं:.

  • अंतरराष्ट्रीय तनाव: रूस-यूक्रेन युद्ध और इजराइल-गाजा संघर्ष के कारण निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है.​
  • अमेरिकी आर्थिक नीतियां: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ और संभावित मंदी की आशंका से भी सोने की मांग बढ़ी है.​

इसे भी पढ़ें: Rooh Afza: शरबतों के राजा “रूह अफजा” का नाम किसने रखा, कौन कंपनी करती है निर्माण?

आने वाले समय में सोने के गहनों की मांग

इस समय खरमास चल रहा है, जो 14 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा. इसके बाद शादी-विवाह का सीजन शुरू होगा, जिससे गहनों की मांग में वृद्धि की संभावना है. उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि इस अवधि में गहनों की बिक्री में तेजी आ सकती है.

इसे भी पढ़ें: कभी हर घर में सफाई की पहचान था सनलाइट साबुन, आज बाजार से हो गया आउट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel